11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Skin Cancer : त्वचा का कैंसर या साधारण दाग? ये 5 चेतावनी संकेत नजरअंदाज न करें

Skin Cancer Early Signs : स्किन पर दिखने वाले छोटे छोटे निशान कभी कभी स्किन कैंसर से शुरूआती संकेत हो सकते हैं। इनको शुरुआती दौर में पहचानकर सही इलाज किया जा सकता है। जानिए ऐसे ही 5 संकेत जो इशारा करते हैं स्किन कैंसर का।

भारत

Manoj Vashisth

Jun 16, 2025

Skin Cancer Symptoms
Skin Cancer Symptoms (फोटो सोर्स : Freepik)

Skin Cancer Symptoms : स्किन कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर है, फिर भी बहुत से लोग इसके शुरुआती बारीक और अक्सर अनदेखे संकेतों से वाकिफ नहीं होते. दरअसल, अकेले अमेरिका में ही हर साल अनुमानित 54 लाख स्किन कैंसर के मामले सामने आते हैं. जबकि लोग आमतौर पर तिल और रैशेज को ही त्वचा कैंसर से जोड़ते हैं, लेकिन इसके कई और भी संकेत हो सकते हैं. इन संकेतों को शुरुआती दौर में पहचानना सही इलाज और बेहतर नतीजों के लिए बहुत जरूरी है.

यहां स्किन कैंसर (Skin Cancer) के पांच ऐसे बारीक संकेत दिए गए हैं जिन्हें आसानी से कुछ और समझा जा सकता है, लेकिन जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हो सकती है:

यह भी पढ़ें : Night Skin Care Tips : रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीज, कांच सा चमक जाएगा चेहरा

Skin Cancer : त्वचा में लगातार खुजली या दर्द

अगर आपकी स्किन पर कहीं लगातार खुजली हो रही है या दर्द हो रहा है, खासकर ऐसी जगह पर जहां आमतौर पर जलन नहीं होती, तो यह स्किन कैंसर का एक चेतावनी भरा संकेत हो सकता है. बेसल सेल कार्सिनोमा (BCC) त्वचा कैंसर का सबसे आम प्रकार है. यह अक्सर एक चमकीले, मोती जैसे दाने या फिर एक ऐसे दाग जैसे हिस्से के रूप में दिखता है जो ठीक नहीं होता.

नाखून के रंग-रूप में बदलाव

नाखूनों के नीचे गहरे रंग की धारियां या बैंड, जिन्हें सबंगुअल मेलानोमा कहते हैं, त्वचा कैंसर का एक दुर्लभ लेकिन गंभीर रूप हो सकता है. इस तरह का मेलानोमा अक्सर उंगली या पैर के नाखून के नीचे एक भूरे या काले रंग की धारी के रूप में दिखता है और इसकी वजह से नाखून नाखून के बिस्तर से अलग हो सकता है.

स्किन के रंग में अचानक बदलाव

स्किन के रंग में अचानक आए बदलाव, जैसे लाल, बैंगनी या भूरे रंग के धब्बे, त्वचा कैंसर का संकेत हो सकते हैं. ये बदलाव चोट के निशान या रैशेज जैसे दिख सकते हैं, लेकिन ये आम स्किन की जलन से ज्यादा समय तक बने रहते हैं. उदाहरण के लिए, कपोसी सार्कोमा त्वचा कैंसर का एक दुर्लभ रूप है, जो लाल या बैंगनी रंग के धब्बों के रूप में त्वचा पर बढ़ता है और अक्सर कमज़ोर इम्यून सिस्टम से जुड़ा होता है.'

स्किन पर लगातार सूखे या पपड़ीदार धब्बे

अगर आपकी स्किन पर सूखे, पपड़ीदार धब्बे हैं जो आम इलाजों से ठीक नहीं हो रहे, तो यह एक्टिनिक केराटोसिस का संकेत हो सकता है. यह कैंसर से पहले की स्थिति है जो अगर बिना इलाज के छोड़ दी जाए तो स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा में बदल सकती है. ये धब्बे अक्सर सूरज के संपर्क में आने वाले हिस्सों पर दिखते हैं और छूने में खुरदुरे या पपड़ीदार लग सकते हैं. अगर स्किन का कोई हिस्सा मॉइस्चराइजर या दूसरे इलाजों के बाद भी सूखा या पपड़ीदार बना रहता है, तो यह स्किन कैंसर के पनपने का संकेत हो सकता है.

Skin Cancer: ज्यादा देर धूप में बैठना खतरनाक

पुराने तिलों में बदलाव

नए तिल का आना स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है, लेकिन पुराने तिलों में बदलाव भी बहुत मायने रखते हैं. अगर कोई तिल असममित (एक जैसा न दिखे) हो जाए, उसकी किनारें खराब (टेढ़ी-मेढ़ी) हो जाएँ, उसका रंग बदल जाए, वह 6mm से बड़ा हो जाए, या फिर उसमें खुजली, खून या पपड़ी आने लगे, तो यह मेलानोमा का संकेत हो सकता है. अपने तिलों पर लगातार नजर रखना और किसी भी बदलाव के लिए डॉक्टर को दिखाना शुरुआती पहचान के लिए बहुत जरूरी है.

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।