8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sloth Fever के नाम से एक और बीमारी आई सामने, यूएस में मिला पहला मामला

Sloth Fever : दुनिया में इस समय बीमारियों का कहर जारी है। ​दुनियाभर में एमपॉक्स का कहर जारी ही था कि अब स्लॉथ फीवर नाम की एक ओर बीमारी ने दस्तक दे दी है। एमपॉक्स अबतक कई देशों में तेजी से पैर पसार चुका है। एमपॉक्स के चलते कागों में 570 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Sloth Fever

Sloth Fever

Sloth Fever: दुनिया में इस समय बीमारियों का कहर जारी है। ​दुनियाभर में एमपॉक्स का कहर जारी ही था कि अब स्लॉथ फीवर नाम की एक और बीमारी ने यूएस में दस्तक दे दी है। एमपॉक्स अब तक कई देशों में तेजी से पैर पसार चुका है। एमपॉक्स के चलते कांगो में 570 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूएस की बात कि जाए तो वहां पर आए दिन एक नई बीमारी का उदय हो रहा है। अभी वहां पर कोविड के नए वेरिएंट KP.3.1.1 के साथ ही बच्चों में सेल्मोनेला भी फैलता जा रहा है। इसी के साथ अब यूएस में नई बीमारी स्लॉथ फीवर (sloth fever) ने दस्तक दे दी है। यूएस में इसका पहला मामला देखने को मिला है। हाल फिलहाल में यह फीवर लोगों के बीच चिंता का कारण बना हुआ है।

क्या है स्लॉ​थ फीवर (What is sloth fever)

जानकारों के अनुसार स्लॉथ फीवर ओरोपोच वायरस का ही एक प्रकार है। इसे बुखार फैलने का मुख्य कारण अभी तक मिड्ज नामक कीड़े के काटने को बताया गया है। जानकारों का कहना है कि कुछ मच्छरों और कीड़ों में यह वायरस पहले से ​ही पाया जाता है। जब इंसान इनके संपर्क में आता है तो वह इस वायरस से संक्रमित हो जाता है। इस वायरस के तहत भी कई बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और रॉस रिवर आदि हो सकती हैं। अभी तक सामने आया है कि कुछ लोगों को इससे रिकवर होने में समय नहीं लगता है और कुछ में इस वायरस के प्रभाव देर से सामने देखने को मिले है।

स्लॉथ फीवर के लक्षण् (Symptoms of Sloth Fever)

  • स्लॉथ फीवर होने पर आपको आंखों में दर्द और सिर दर्द हो सकता है।
  • स्लॉथ फीवर होने पर आपको जी मचलाने के साथ ही रैशेज की भी समस्या हो सकती है।
  • इस स्थिति में कई बार चक्कर आने के अलावा शरीर में दर्द भी महसूस हो सकता है।
  • ऐसे में कई बार उल्टी आने और आंखों में लाइट चुभने की भी समस्या हो सकती है।
  • ऐसी स्थिति में मांसपेशियों में भी दर्द हो सकता है।
  • ऐसे में जोड़ों में दर्द के साथ ही थकान भी हो सकती है

यह भी पढ़े : इन आदतों में करें बदलाव, नहीं तो हो जाएगा आपका Immune System कमजोर

स्लॉथ फीवर से बचने के क्या है तरीके (What are the ways to avoid sloth fever)

  • स्लॉथ फीवर से बचने के लिए मच्छरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • इसके लिए भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
  • स्लॉथ फीवर से बचने के लिए लक्षणों को नजरअंदाज करने से बचें।
  • ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने की जरूरत है।