18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुबान के लिए ही नहीं, पेट के लिए भी मीठा है ये नीम

स्वाद व खुशबू के अलावा सेहत के लिए भी गुणकारी होती हैं मीठा नीम...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dinesh Saini

Mar 17, 2015

मीठे नीम की पत्तियां स्वाद व खुशबू के अलावा सेहत के लिए भी गुणकारी होती हैं। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

मीठा नीम पचने में हल्का होता है जो शरीर में किसी भी प्रकार की जलन को दूर करता है।

मीठे नीम की ताजा पत्तियों को चबाकर खाने से पेचिश (डिसेंट्री) में राहत मिलती है।

अपच होने पर मूंग की दाल में मीठे नीम का तड़का लगाएं। इससे भूख खुलकर लगेगी। मधुमक्खी या ततैया के काटने पर इसके पत्तों को पीसकर उस स्थान पर लेप करने से आराम मिलेगा।

उल्टी की समस्या होने पर 10-20 पत्तों को 200 मिलिलीटर पानी में उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो छानकर दो-दो चम्मच हर 15 मिनट बाद पिएं, राहत मिलेगी। किडनी रोग होने पर मीठे नीम की जड़ का ताजा रस दस मिलिलीटर की मात्रा में पीने से आराम मिलता है।
लंदन के किंग्स कॉलेज में हुए शोध के अनुसार यह रक्त में ग्लूकोज की मात्रा पर नियंत्रण करता है।

ये भी पढ़ें

image