
Blood Sugar Diet
नई दिल्ली। आज के समय में ब्लड प्रेशर हो, या फिर ब्लड शुगर की समस्या हर किसी घर में सुनने को मिल रही है। लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर तरह के उपाय करते है लेकिन इसके बाद भी ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन हमारे घरों में कुछ ऐसे आहार है जिनका सेवन करने से आप इस बीमारी से काफी हद तक छुटाकार पा सकते है। आज हम बता रहे है ऐसे हेल्दी फूड्स के बारे में जिसका उपयोग करके आप हाई ब्लड शुगर लेवल (High Blood Sugar Level) को कंट्रोल कर सकते हैं इन आहार को डायबिटीज के लिए सुपरफूड्स (Superfoods For Diabetes) के लिए जाना जाता है। हर डायबिटीज रोगी को अपनी डाइट में इन 4 चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए।
यदि आप कारगर तरीके से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आज ही हमारे द्वारा बताए जाने वाले फूड्स को डाइट में शामिल करें...
1. मौसमी
डायबिटीज रोगियों को मौसमी फलों का सेवन करना काफी लाभकारी माना जाता है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए मौसमी का सेवन जरूर करें। मौसमी में पोटैशियम और फोलेट होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
2. जामुन
डायबिटीज रोगियों के लिए जामुन का सेवन करना एक वरदान के समान है। जामुन के बीज में एल्कलॉइड होते हैं, यह रसायन शुगर को स्टॉर्च में बदलने से रोकते हैं, इसलिए यह आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कारगर माना जाता है। जामुन को सुपरफूड भी माना जाता है।
3. करेला
करेले में भले ही कड़वाहट होती है लेकिन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए यह एक रामबाण के समान है। इसलिए करेले का सेवन करने के साथ रोगियों को करेले का जूस भी पीना चाहिए। लेकिन इसका सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए। ज्यादा सेवन करने से यह ब्लड शुगर लेवल को लो भी कर सकता है. हाई शुगर रोगी ही करेला को डाइट में शामिल करें।
4. मेथी
रात भर पानी में डूबोकर मेथी के दाना का पानी डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। मेथी का पानी पाचन को बेहतर बनाता है। साथ में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने मदद करता है। इसके लिए सोनेसे पहले रात को मेथी दानों को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट पिएं।
ध्यान रखें ब्लड शुगर कंट्रोल ना होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
Published on:
07 Nov 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
