
कान के अंदर गंदगी या मवाद और कान की नसें कमजोर होने से भी ऐसी सीटी बजती है। आजकल जो लोग दिनभर हेडफोन लगाए रखते या तेज म्यूजिक सुनते हैं उससे भी कान की नसें कमजोर होती हैं। इसके लिए कुछ जांचें जरूरी हैं। इनमें कान की दूरबीन की जांच और ऑडियोमीटरी टेस्ट। इससे नसों की कमजोरी का पता चलता है। बचाव के लिए हैल्दी डाइट लें और तेज आवाज से बचें।
डॉ. दीपांशु गुरुनानी, ईएनटी सर्जन, जयपुर
कई कारण से मुंह सूखता है
सवाल- बार-बार मुंह सूखता है। ऐसा क्यों हो रहा है?
शरीर में पानी की कमी से बार-बार मुंह सूखना, प्यास अधिक लगना या गर्मी से ऐसा हो सकता है। लिक्विड डाइट जैसे नारियल पानी, छाछ, शर्बत आदि ज्यादा पीएं। अगर इन लक्षणों के साथ यूरिन अधिक आ रहा और वजन भी घट रहा है तो डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। प्यास अधिक लगने, मुंह सूखने के साथ आंखों में जलन और खाना या थूक निगलने में दिक्कत होती है तो एक प्रकार की गठिया के भी संकेत हैं। अपने डॉक्टर को दिखाएं।
डॉ. संकल्प शास्त्री
सीनियर फिजिशियन
Published on:
24 May 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
