27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार मुंह में पड़ रहे छाले? तो जानिए इसके पीछे कारण और तुरंत राहत देने वाले ये घरेलु नुस्खे

Mouth bilster causes and remedies: मुंह के छाले संक्रामक नहीं होते हैं और एक से दो हफ्ते में ठीक हो जाते हैं। लेकिन क्या होगा अगर बार-बार हो रहे तो ये किसी किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 17, 2022

these_home_remedies_will_get_rid_of_mouth_ulcers_immediately.jpg

मुंह में छाले होना एक बेहद आम समस्या है। हममें से अधिकांश लोग अक्सर इसका सामना करते हैं। मुंह के छालों को कैंकर सोर्स भी कहा जाता है। आपके मुंह में होने वाले ये छोटे घाव बेहद दर्दनाक होते हैं, जो कि आपके मुंह में या आपके मसूड़ों के आधार पर विकसित होते हैं। इसके चलते आपको खाने, पीने और यहां तक कि किसी से सामान्य बातचीत करने में भी परेशानी और असहजता हो सकती है।

मुंह में बार-बार छाले आपकी आंतरिक सेहत की गड़बड़ी का संकेत है। कुछ मामलों में तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी इशारा हो सकता है। ऐसे में आपको सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार यह अल्सरेटिव कोलाइटिस और पुराने रोगों के उभरने का संकेत भी हो सकते हैं।
इन समस्याओं की वजह से भी बार-बार मुंह में छाले हो सकते हैं
पित्त असंतुलन, खराब आंत स्वास्थ्य, अपर्याप्त नींद, तनाव, पेट में गैस, पेट फूलना और कब्ज, खराब इम्युनिटी, शरीर में पोषण की कमी, खाने की बुरी आदतें (जैसे बहुत अधिक मसालेदार, तीखा, ऑयली, अधिक तला हुआ और सिट्रस फूड्स का अधिक सेवन)

मुंह के छालों के घरेलू उपचार

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)