
मुंह में छाले होना एक बेहद आम समस्या है। हममें से अधिकांश लोग अक्सर इसका सामना करते हैं। मुंह के छालों को कैंकर सोर्स भी कहा जाता है। आपके मुंह में होने वाले ये छोटे घाव बेहद दर्दनाक होते हैं, जो कि आपके मुंह में या आपके मसूड़ों के आधार पर विकसित होते हैं। इसके चलते आपको खाने, पीने और यहां तक कि किसी से सामान्य बातचीत करने में भी परेशानी और असहजता हो सकती है।
मुंह में बार-बार छाले आपकी आंतरिक सेहत की गड़बड़ी का संकेत है। कुछ मामलों में तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी इशारा हो सकता है। ऐसे में आपको सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार यह अल्सरेटिव कोलाइटिस और पुराने रोगों के उभरने का संकेत भी हो सकते हैं।
इन समस्याओं की वजह से भी बार-बार मुंह में छाले हो सकते हैं
पित्त असंतुलन, खराब आंत स्वास्थ्य, अपर्याप्त नींद, तनाव, पेट में गैस, पेट फूलना और कब्ज, खराब इम्युनिटी, शरीर में पोषण की कमी, खाने की बुरी आदतें (जैसे बहुत अधिक मसालेदार, तीखा, ऑयली, अधिक तला हुआ और सिट्रस फूड्स का अधिक सेवन)
मुंह के छालों के घरेलू उपचार
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)
Published on:
17 Mar 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
