5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CORONA SAFETY : घर में कोरोना पॉजिटिव है तो बरतें ये सावधानी

-पीड़ित व्यक्ति के साथ खाना, तौलिया या बिस्तर साझा न करें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Aug 16, 2020

घर में कोरोना पॉजिटिव है तो ये सावधानियां जरूरी हैं

घर में कोरोना पॉजिटिव है तो ये सावधानियां जरूरी हैं

जयपुर. कोरोनावायरस से बचाव के पूरे बंदोबस्त करने चाहिए। आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलें। बाजार में मास्क लगाकर जाएं, अनावश्यक किसी वस्तु को न छुएं और सैनिटाइजर का पूरा इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग भी इस महामारी के बचाव में अचूक हथियार है। लेकिन फिर भी किसी वजह से यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो संक्रमण से बचने के लिए कुछ सावधानियां अपनाई जानी चाहिए।

-सबसे पहले यदि कोरोना पॉजिटिव घर में ही है तो रोगी का रूम अलग रहे। इस बात का ध्यान रखें कि कमरा ऐसा हो, जिसमें लैट-बाथ अटैच हों।
-यदि रोगी घर में क्वारंटीन है तो घर के अन्य सदस्य रोगी के संपर्क में न रहें।
-घर में यदि पालतू जानवर हैं तो उनके संपर्क में आने से भी बचें।
-पॉजिटिव व्यक्ति जो बाथरूम का उपयोग कर रहा है, उस बाथरूम का प्रयोग घर के अन्य सदस्य न करें या उपयोग करने पर पहले बाथरूम को अच्छी तरह से सैनिटाइजर करें और उसके बाद ही इसका उपयोग करें।
-पॉजिटिव व्यक्ति की जो देखभाल कर रहा है, वह स्वयं भी सुरक्षा के साथ रहे, जैसे मास्क का इस्तेमाल, साबुन से समय-समय पर हाथ धोना व पॉजिटिव व्यक्ति के साथ उचित दूरी का ख्याल रखना आदि।
-पीड़ित व्यक्ति के साथ खाना, तौलिया या बिस्तर साझा न करें।
-संक्रमित व्यक्ति जिस कमरे में है, वहां की साफ-सफाई का विशेषतौर पर ख्याल रखें।
-रोगी को खाना दरवाजे पर ही रखकर दें।
-घर के अन्य सदस्य व्यक्तिगत हाइजीन का ख्याल रखें।
-घर में वेंटिलेशन होता रहे, इस बात का ख्याल रखें। घर में हवा आने की व्यवस्था करें।