
जयपुर। पोर्न देखने के आदी मर्दों को यह खबर थोड़ा नर्वस कर सकती है।
पहली बार ज्यादा पोर्न देखने के शरीर को नुकसान पर एक सर्वे से साबित किया गया है।
एक सर्वे के मुताबिक यह खुलासा किया गया है कि ज्यादा पोर्न देखने से दिमाग का एक खास हिस्सा सिकुड़ जाता है।
दिमाग का यह हिस्सा स्ट्रेटियम व्यक्ति को उत्साहित और इच्छुक करने के लिए जिम्मेदार होता है। ज्यादा पोर्न देखने से यह हिस्सा एबनॉर्मल हो जाता है। धीरे-धीरे ऎसे मर्द में सेक्स के लिए उत्साह और इच्छा कम हो जाती है। मर्द नपुंसक भी हो सकता है।
क्या किया गया इस स्टडी में
बर्लिन की चार्ली यूनीवर्सिटी में 21 से 45 साल केे 64 जवान मर्दों को इस स्टडी के लिए चुना गया। उनसे उनकी पोर्न वॉचिंग आदतों पर सवाल किए गए। साथ ही उनके दिमाग की इमेज को भी मापा गया और देखा गया कि पोर्न देखने पर उसमें क्या बदलाव होते हैं।
यह पाया गया कि पोर्न ज्यादा देखने वाले मर्दों का दिमाग का स्ट्रेटियम वाला हिस्सा पोर्न कम या बिलकुल नहीं देखने वाले मर्दों की तुलना में कुछ ज्यादा ही छोटा होता है।
स्टडी पूरी तरह सही साबित नहीं हो पाई
हालांकि राहत की बात यह है कि इस स्टडी से अभी यह बात साबित नहीं हो पाई है कि पोर्न देखने से ही दिमाग में यह बदलाव होते हैं। ऎसा भी हो सकता है कि इस प्रकार के दिमाग की संरचना वाले लोग ज्यादा पोर्न देखते हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
