30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या टाइट जींस से भी हार्ट अटैक! जानें कितना सच

हाल ही एक खबर आई थी कि दिल्ली के एक 30 वर्षीय युवक टाइट जीन्स पहनकर कार चला रहा था कि अचानक उसको हार्ट अटैक हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
क्या टाइट जींस से भी हार्ट अटैक! जानें कितना सच

क्या टाइट जींस से भी हार्ट अटैक! जानें कितना सच

हाल ही एक खबर आई थी कि दिल्ली के एक 30 वर्षीय युवक टाइट जीन्स पहनकर कार चला रहा था कि अचानक उसको हार्ट अटैक हो गया। एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा हो सकता है क्योंकि पैरों की वेन्स (खून की नलियों) और आर्टरी (खून को वापस हार्ट में ले जाने वाली नलियों) के प्रेशर में करीब 20 गुना का अंतर होता है। जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक ड्राइव करते या टाइट कपड़े पहनते हैं तो अंगों का मूवमेंट रुक जाता है। नलियों में ब्लड क्लॉटिंग हो जाती है। इसको पल्मोनरी एम्बोलिज्म कहते हैं। यह हार्ट अटैक नहीं है लेकिन हार्ट अटैक की तुलना में अधिक खतरनाक है। इसमें मृत्युदर अधिक होती है। यह अचानक से होती है। अधिक टाइट कपड़े पहनने से भी एक तरह का स्ट्रेस होता है। अगर किसी को पहले से हार्ट की समस्या है तो इस स्ट्रेस के कारण भी हार्ट अटैक हो सकता है। इसलिए न तो ज्यादा टाइट कपड़े पहनें और न ही लंबी दूरी तक ट्रेवल करें। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। ऐसे काम करें जो तनाव देते हैं।

Story Loader