
tips to boost metabolism
नई दिल्ली। आजकल कि ऐसी लाइफस्टाइल हो गई है अधिकतर लोग मोटापे से ग्रसित हो ही जाते हैं। जब मोटापा जरूरत से ज्यादा हो जाता है तो उसे कंट्रोल करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए बढ़ते हुए वेट को कम करने की सोंच रहे हैं तो ऐसे में एक प्रॉपर केयर करने की जरूरत होती है। एक अच्छी लाइफस्टाइल को फॉलो करने के जरूरत होती है ताकि वजन को कम भी किया जा सके और साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाया जा सके। ज्यादा मोटापा शरीर के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। इससे शरीर को अनेकों बीमारियां हो सकती हैं जैसे कि शुगर, हाई ब्लड प्रेशर आदि।
सबसे पहले जानिये कि वेट को कम करने के लिए मेटाबॉलिज्म का मजबूत होना क्यों जरूरी है
आपको बताते चलें कि मेटाबॉलिज्म एक प्रकार कि प्रक्रिया होती है जो कि खाने को एनर्जी में बदलने का काम करती है। बॉडी को सही से काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है, आपका मेटाबॉलिज्म जितना मजबूत होगा उतना ही आसानी और जल्दी से आपका वजन को भी कम कर सकते हैं। आपकी लाइफस्टाइल और डाइट का काफी असर मेटाबोलिज्म पर पड़ता है। इससे ये धीमा होने लग जाता है। यदि आप भी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करना चाहते हैं तो उसे इन आसान से उपायों की मदद से भी बूस्ट कर सकते हैं।
लेमन वाटर
लेमन भी वेट कम करने में काफी मदद करता है। लेमन के फायदे की बात करें तो इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें साथ ही साथ एंटी ऑक्सीडेंट, सिट्रिक एसिड जैसे अनेकों तत्त्व भी पाए जाते हैं। ये बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायता करते हैं और ये वहीं मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाने का भी काम करते हैं। और फायदों के लिए आप लेमन वाटर में दालचीनी मिलाकर के भी पी सकते हैं। इससे आंत की सेहत भी स्वस्थ रहती है। आप एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच दालचीनी और नींबू रस निचोड़कर इसका सेवन कर सकते हैं।
मिंट और ग्रीन टी
ये दोनों ही चीजें सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते हैं। इसके रोजाना सेवन से मेटाबॉलिज्म मजबूत हो जाते हैं। इस पेय को यदि आप बनाना चाहते हैं तो कम से कम दो चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां, पांच पत्ती पुदीने की और एक कप वार्म वाटर की जरूरत होगी। ड्रिंक को तैयार करने के लिए एक पैन लें और उसमें लगभग एक कप पानी के साथ-साथ पुदीने की पत्तियों को भी डालें। अब इसे लगभग पांच मिनट तक गर्म होने दें। इसके बाद अब चाय की पत्तियों को भी डालें और उन्हें कम से कम दो से मिनट तक पकने दें। अब चाय को छान लें और इसका सेवन करें। इसका रोजाना सेवन मेटाबॉलिज्म को सही रहेगा वहीं रोजाना इसके सेवन से आपका वेट भी नहीं बढ़ेगा।
कालीमिर्च, जीरा और दालचीनी टी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप लगभग एक लीटर पानी लें, अब उसमें कम से कम दो से तीन चम्मच तक जीरा डालें, एक चम्मच शहद को मिलाएं। इस ड्रिंक को रेडी करने के लिए एक पैन में एक लीटर पानी डालें। इसमें जीरा, कालीमिर्च और दालचीनी को डालें और इससे अच्छे से उबाल लें। अब आप इस ड्रिंक को छान लें, ज्यादा फायदे के लिए इसमें आप नींबू और शहद को मिलकर भी सेवन कर सकते हैं। दालचीनी के फायदे की बात करें तो इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा प्रचुर होती है। एंटी ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे भी तत्त्व मौजूद होते हैं। वहीं जीरा पाचन के लिए भी लाभदायक होता है और ये इम्युनिटी को बूस्ट करने में भी मदद करता है।
Published on:
03 Nov 2021 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
