16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक जाम में फंसना हार्ट के लिए खतरा, 24 घंटे तक लगातार रह सकता है हाई बीपी

traffic pollution can spike your BP: एक चौंकाने वाले अध्ययन से पता चला है कि भीड़भाड़ वाले समय के ट्रैफिक जाम से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। आस—पास की अनफिल्टर्ड हवा में सांस लेने से 24 घंटे बाद तक वाहन चालकों का रक्तचाप काफी बढ़ सकता है। यह स्थिति तब हैं जब न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर चिंतनीय बना हुआ है, बल्कि मेट्रो सिटीज में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 29, 2023

यातायात से संबंधित वायु प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हार्ट को भारी नुकसान पहुंच सकता है

ट्रैफिक जाम में फंसे रहना हार्ट के लिए जोखिम, 24 घंटे तक लगातार रह सकता हाई बीपी

अस्थमा का खतरा
यातायात से संबंधित वायु प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हार्ट को भारी नुकसान पहुंच सकता है। ट्रैफिक जाम के दौरान वाहनों से निकलने वाले धुएं, ब्रेक और टायर की घिसाव और सड़क की धूल का एक जटिल मिश्रण हमारी बॉडी में चला जाता है, जिसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं। इस स्थिति में हृदय रोग, अस्थमा, फेफड़ों के कैंसर और मृत्यु की दर बढ़ जाती है।

ये आया सामने
एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन के नए अध्ययन से पता चला है कि अनफिल्टर्ड हवा वाली कार में यातायात से संबंधित वायु प्रदूषण में सांस लेने से रक्तचाप में 4.5 मिमी एचजी की वृद्धि होती है, उच्च के प्रभाव के बराबर थी। 60 मिनट के भीतर हाई बीपी शुरू हुआ, जो 24 घंटें तक बना रहा।

एयर पॉल्यूशन बढ़ा रहा है हृदय संबंधी समस्याएं
विभिन्न अध्ययनों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वायु प्रदूषण हृदय संबंधी परेशानियों को बढ़ा रहा है। इस स्थिति में तब सुधार आ सकता है, जब कारों में उच्च गुणवत्ता वाले फिल्टर का उपयोग हो, जो 80 प्रतिशत तक प्रदूषण के कणों को रोक कर रख सके।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल