
त्वचा के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है हल्दी, इस तरह करें उपयोग
हल्दी का उपयोग सेहत और सूरत दोनों को बेहतर बनाने के लिए बहुत मददगार होता है। हल्दी का सेवन करने से जहां व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, वहीं इसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा दमकने लगती है। हम आपको हल्दी से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।
हल्दी का उपयोग लोग मसालों के रूप में तो करते ही है। वहीं कई प्रकार की छोटी-मोटी बीमारियों में भी हल्दी का उपयोग किया जाता है। आपके शरीर में दर्द, सर्दी, जुकाम या और कोई समस्या है। तो गर्म दूध के साथ हल्दी पीने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं शरीर पर किसी भी प्रकार का घाव या चोट लगने पर हल्दी लगा सकते है। क्योंकि हल्दी एंटीबायोटिक की तरह काम करती है। इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता होती है और यहां घावों को भी जल्दी भर देती है।
महामारी के दौर में लोग हल्दी का उपयोग गर्म दूध के साथ कर रहे हैं। गर्म दूध के साथ हल्दी का पाउडर घोलकर पीने से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और अगर आपको हल्की सर्दी खांसी या गले में खराश है, तो यह समस्या भी इस घरेलू उपाय से दूर हो जाएगी।
अगर आपको सुखी खांसी है, या गले में खराश है। तो आप ताजा पुदीने के पत्ते और काला जीरा को पानी में उबालकर दिन में एक बार भाप लें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
आप के चेहरे पर अगर दाग धब्बे हैं। तो आप हल्दी में दूध या गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से धो लें। आपका चेहरा दमकने लगेगा और धीरे-धीरे चेहरे पर नजर आने वाले दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे।
आपकी त्वचा रूखी और बेजान है। तो आप हल्दी के साथ शहद को मिलाकर लगाएं और सूखने पर इसे सादे पानी से धो लें। त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा।
Published on:
20 Apr 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
