
ऑपरेशन से पहले डॉक्टर मरीज को दो कारणों से खाली पेट आने के लिए कहते हैं। पहला, शुगर लेवल चेक करना होता है।
दूसरा एनेस्थीसिया से सर्जरी के दौरान अगर मरीज उल्टी कर दे, तो खाना फेफड़ों या सांस नली में जाने से बेहोशी की हालत में स्थिति गंभीर हो सकती है।
यह फास्टिंग मरीज की अपनी सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी होती है। यूपी में कुछ साल पहले ट्रॉमेटिक कैटरेक्ट की सर्जरी के दौरान 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी क्योंकि उसने सर्जरी से पहले खाना खा लिया।
ऑपरेशन के दौरान उसे उल्टी हुई और खाना सांस नली, फेफड़ों में फंसने से उसे बचाया नहीं जा सका।
फास्टिंग
दूरबीन शल्य चिकित्सक डॉ. डी. एस. मलिक का कहना है कि इस दौरान तंबाकू-पान मसाला आदि कुछ नहीं खाना होता। जब हम हल्का खाना खाते हैं तो 2 घंटे में हमारा पेट खाली हो जाता है, लेकिन अगर हैवी डाइट लेते हैं तो पेट 4 घंटे में खाली होता है, इसलिए डॉक्टर 5-6 घंटे खाली पेट रहने को कहते हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
