17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plantar Keratosis: सर्दियों में पत्थर जैसे हो गए हैं तलवे! डॉक्टर से जानें सर्दी में क्यों बढ़ती है यह समस्या और इसे कैसे कम करें

Plantar Keratosis: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पैरों के तलवों में सख्ती और स्किन के मोटे होने की समस्या बढ़ जाती है। आइए डॉ. आदित्य सोनी से जानते हैं कि सर्दियों में यह समस्या क्यों बढ़ जाती है और इसको कम करने के क्या उपाय हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nidhi Yadav

Dec 17, 2025

Plantar Keratosis, Plantar keratosis treatment winter

Plantar Keratosis (photo- gemini AI)

Plantar Keratosis: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि किसी को अस्थमा है तो उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और अगर किसी को सांस की कोई और बीमारी है तो वह उसका जीना दूभर करने लगती है। लेकिन आम लोगों, यानी जिनके शरीर में ऐसी कोई विशेष बीमारी नहीं है, उनका जीवन भी सर्दियों में आसान नहीं होता है। हमारी स्किन सर्दियों में बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाती है और इसी कारण त्वचा की समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसी ही एक समस्या है प्लांटर केराटोसिस (पैरों के तलवों का सख्त हो जाना)। आश्चर्य की बात यह है कि सर्दियों में यह समस्या ज्यादातर लोगों के साथ होती है, यहां तक कि बच्चों में भी यह समस्या सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती है। आइए डॉ. आदित्य सोनी से जानते हैं कि सर्दियों में यह समस्या इतनी ज्यादा क्यों बढ़ जाती है और इससे बचने के 4 उपाय कौन-कौन से हैं?

क्या है प्लांटर केराटोसिस?(Plantar Keratosis)

प्लांटर केराटोसिस यानी पैरों के तलवों की त्वचा का सख्त और मोटा हो जाना। हम लोग इस समस्या को आम मानकर यह कहते हैं कि अरे! यह तो हर बार होता है, सर्दियों में यह कौन सी बड़ी बात है। लेकिन इसे ऐसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। असल में जब हमारे शरीर के किसी हिस्से पर लगातार दबाव की स्थिति बनी रहती है, तो उस हिस्से की सुरक्षा के लिए वहां की स्किन सख्त और मोटी हो जाती है। आम बोलचाल की भाषा में लोग इसे 'कॉर्न' भी कहते हैं।

सर्दियों में क्यों ज्यादा होता है प्लांटर केराटोसिस?( Heel callus winter )

सर्दी की ऋतु में ठंडी और सूखी हवाएं ज्यादा चलती हैं, इस कारण हमारे शरीर में नमी की कमी हो जाती है। हमारे तलवों में ऑयली स्किन रखने वाली ग्रंथियां नहीं होती हैं, ऐसे में वहां की त्वचा मोटी होकर सख्त हो जाती है। इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि सर्दियों में हम ज्यादातर लंबे समय तक जूते पहनकर रखते हैं और इस वजह से तलवों में दबाव और रगड़ ज्यादा होती है, जिससे वहां की त्वचा सख्त और मोटी हो जाती है।

प्लांटर केराटोसिस से बचने के 4 उपाय(Plantar keratosis treatment winter)

1. गर्म पानी और नमक के पानी का सेक- डॉक्टर का कहना है कि आपको रोज रात को 10 से 15 मिनट तक हल्के गर्म पानी में नमक डालकर उसमें अपने पैरों को डुबोकर रखना चाहिए। ऐसा करने के बाद हल्के हाथों से प्युमिस स्टोन से रबिंग करें, ज्यादा जोर से न रगड़ें।

2. केराटोलिटिक क्रीम का इस्तेमाल- इस क्रीम को रात को सोने से पहले लगाएं। ध्यान रखें कि इसमें यूरिया (Urea) 20-40% या सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid) 6-12% ऑइंटमेंट होना चाहिए। इसे लगाने के बाद सूती मोजे पहनकर रखें। ऐसा करने से आपको 2 हफ्तों में फायदा मिल जाएगा।

3. प्रेशर कम करें- सॉफ्ट कुशन वाले फुटवेयर्स का प्रयोग करें और ज्यादा देर तक नंगे पांव रहने से परहेज करें।

4. इंफेक्शन से बचना- मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। यदि दर्द और ब्लीडिंग ज्यादा हो, तो खुद से उस स्किन को काटने की कोशिश न करें।