19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालों में मसाज करने के फायदे अनेक 

बालों की मालिश करने से बालों को खूबसूरत बनाने के साथ रहे दिल की बीमारियों से रहे दूर

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Sep 07, 2015

hair massage

hair massage

आप खुद को स्वस्थ्य
रखने के लिए उचित खान-पान के साथ बॉडी मसाज का पूरा ख्याल रखते होंगे लेकिन क्या
कभी अपने बालों के बारे में सोचा ? स्व्स्थ शरीर के साथ बालों का स्व्स्थ होना भी
बहुत जरूरी होते है। आइए जानते है कि क्या है बालो में मालिश यानी चंपी के
फायदें?




बालों में मालिश करके आप कई समस्याओं से निजात पा सकते है। बालों
में मालिश का मतलब सिर्फ किसी तेल या जैल से मालिश करना नहीं होता,बिना तेल के
मालिश करके भी आप बहुत सी समस्याओं से निजात पा सकते है। बालों की अच्छी तरह से
मालिश करने से ना सिर्फ बाल अच्छे होते है बल्कि शरीर में रक्त संचार भी बेहतर होता
है।



बालों मे मसाज करने से तनाव से भी मुक्ति मिलती है। सिर दर्द या कोई भी
टेंशन होने पर मालिश करने से सिर दर्द की समस्या से तो छुटकारा मिलता ही है,थकान भी
दूर होती है। चंपी करने से ना सिर्फ आप फ्रेश महसूस करेंगे बल्कि तनाव मुक्त होने
से इससे हार्ट अटैक और दिल संबंधी बीमारियों से बचा जा सक ता है।


अगर आपको
नींद संबंधी समस्या है तो बेहतर नींद के अपने बालो की मालिश करिए इससे नींद तो
अच्छी आयेगी ही साथ ही साथ अगर काम में मन ना लगता हो तो नींद पूरी और बॉडी के
रिलेक्स होने के बाद आप खुद को एनरजेटिक महसूस करेंगे। बालों संबंधी समस्याओं जैसे
बालों का झड़ना रोकने, दो मुंहे बालों को ठीक करने,हल्के बालों को घना बनानेऔर
उनकों मजबूत बनाने में भी मालिश बहुत फायदेमंद होती है।