
What are the side effects of coriander seeds
नई दिल्ली। भारत के हर किचन में आपको धनिये के बीज (Coriander seeds) मिल जाएंगे क्योंकि ये खाने को लाजावाब बना देते हैं। इसको मसाले के तौर पर हम हर जगह यूज करते हैं। इसमें कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो हमें कई बीमारी से सुरक्षित करते हैं। यह पेट की समस्या को भी दूर कर देते हैं। लेकिन हर चीज़ का अधिक प्रयोग करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए धनिये का इस्तेमाल अधिक ना करें। क्योंकि इसके बीज को ज्यादा खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ( Uses and side effects of Coriander Seeds ) हो सकती हैं। आइए हम विस्तार से जानते हैं धनिये के बीज से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में।
1. लो ब्लड शुगर
यदि आप डायबिटीज के पेशेंट हो तो धनिये के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि धनिये के बीज में कुछ ऐसे तत्त्व होते हैं जो शुगर के लेवल को कम करने में सहायता करते हैं। लेकिन इसके साथ यह भी ध्यान रखें की इतना सेवन ना कर लें कि शुगर का लेवल बहुत कम हो जाए।
2. सांस लेने में तकलीफ होना
धनिये के बीज का इसलिए भी कम प्रयोग करें क्योंकि इसको अधिक मात्रा में खाने से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। साथ ही साथ सीने में दर्द या जलन, गले में दर्द होने जैसी समस्या होती है।
3. लिवर में समस्या
माना जाता है कि धनिये के बीज लिवर की समस्या को ठीक कर देते हैं क्योंकि इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं। इसके बीज में मौजूद तैलीय यौगिक जो लिवर को ठीक करने में सहायक तो होते हैं, लेकिन यदि आप इसके बीज का अधिक सेवन कर लें तो ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
4.एलर्जी
धनिये के बीज से आपको कई प्रकार की एलर्जी भी हो सकती है। यदि आपको इसके प्रयोग से खुजली, फेस या गले में सूजन, रैसेज या सांस लेने में परेशानी आ रही हो तो आप इसके सेवन को बंद कर दें या डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Published on:
23 Jul 2021 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
