
कोलेस्ट्रॉल को कम कर हृदय रोग से राहत दिलाएगा टीका
वॉशिंगटन. अमरीका के वैज्ञानिकों को शरीर में बनने वाले खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाला टीका विकसित करने में सफलता मिली है। टीका हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो सकता है। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल रक्त वाहिकाओं में खतरनाक प्लाक बनाकर उन्हें ब्लॉक कर देता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के मुताबिक यह टीका एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में महंगी दवाओं के बराबर ही प्रभावी है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ब्रायस चैकरियन ने बताया कि टीका एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले पीसीएसके-9 प्रोटीन को लक्षित करता है। शरीर में जितना अधिक पीसीएसके 9 बनाता है, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल उतना अधिक होगा। विश्वविद्यालय के चिकित्सा विभाग के उपप्रमुख अबीनाश आचार्यकर ने कहा कि यह टीका कोलेस्ट्रॉल के स्तर में 30 फीसदी तक कमी लाने में सक्षम रहा। इसका परीक्षण पिछले 10 साल से किया जा रहा है, जिसके परिणाम उत्साहित करने वाले रहे।
भारत में हार्ट अटैक से मौतें 12 फीसदी बढ़ीं
भारत में 2022 में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल 32,457 लोगों ने दिल के दौरे से दम तोड़ा, जबकि 2021 में यह संख्या 28,413 थी। एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में 2022 में अचानक होने वाली मौतों के लिए दिल का दौरा बड़ा कारण रहा।
Published on:
22 Dec 2023 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
