
Vomiting Blood: Causes, Symptoms, and Treatments
आपको बहुत उल्टियां हो रही हैं और आखिर में कुछ खून भी नजर आ रहा है तो बिल्कुल लापरवाही ना करें। उल्टियों में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। इसके इलाज में जरा सी देरी जानलेवा साबित हो सकती है। ज्यादा खून की उल्टियां घातक हो सकती हैं, अगर उल्टी आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
कारण: क्रॉनिक लिवर डिजीज होने पर उल्टियों में खून आता है। इसमें लिवर की नसें फूल जाती हैं। खाने की नली के नीचे अल्सर होना भी खून की उल्टियों की वजह हो सकता है। इसमें मरीज को खट्टी डकारें भी आती हैं। भोजन नली के निचले हिस्से की दीवार फटने पर यानी मैलोरी वीस टीयर की वजह से ऐसी उल्टियां होती हैं। हल्के-फुल्के पेप्टिक अल्सर इसकी प्रमुख वजह होती है।
खून या मल में रक्त आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इलाज होने में अगर देरी हो जाए तो मरीज की मौत की संभावना बढ़ जाती है।
Published on:
07 Sept 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
