
चेहरे पर चाहिए तुरंत ग्लो, तो घर में करें यह उपाय,चेहरे पर चाहिए तुरंत ग्लो, तो घर में करें यह उपाय
गर्मी के मौसम में आप अपने चेहरे पर तुरंत ग्लो लाना चाहते हैं। तो घर में कुछ उपाय कीजिए। इनसे निश्चित ही देखते ही देखते आपके चेहरे में निखार आने लगेगा और इन उपाय को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और अधिक पैसा भी खर्च नहीं होगा।
गर्मी के मौसम में पसीना, तेज धूप आदि कारण से चेहरे की रंगत बदल जाती है। किसी की स्किन चिपचिपी हो जाती है, तो किसी की रूखी और बेजान, तो किसी के चेहरे पर पिंपल्स की समस्या होती है। अब हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे। जिनसे आपको इन समस्याओं से कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने चेहरे के खुले हुए पोर्स का इलाज करना होगा। इसके लिए आप एक कप में 3 चम्मच शहद और एक चम्मच नमक लें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाए और ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह प्राकृतिक इलाज है जो आपके चेहरे पर ओपन पोर्स को बंद करने में मददगार रहेगा।
चेहरे को निखारने के लिए आप खीरे और गुलाब जल को मिक्सर में ग्राइंड कर ले। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक रहने दे। इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं। इसमें एंटीबैक्टीरियल तत्व होने के कारण यह चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है।
चेहरे की रंगत वापस लौटने के लिए आपको हल्दी और चंदन का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि यह चेहरे के रोम छिद्रों को छोटा करने और त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपके चेहरे पर जमा धूल, मिट्टी और गंदगी दूर होगी। इसके लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल डालें। इन तीनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे फेस पैक के रूप में चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट तक जब तक कि यह फेस पर ही सूख जाए। इसके बाद चेहरे को धो लें। यह उपाय आप सप्ताह में दो-तीन बार कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिन में निखार नजर आने लगेगा।
चेहरे को दमकाने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी मददगार होता है। यह रोम छिद्रों में फंसी गंदगी और मृत त्वचा को भी हटाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें और एक छोटा चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक जब यह सूख जाए, उसके बाद चेहरे को धो लें। आपको कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा। यह उपाय हमने सामान्य जानकारी के आधार पर बताएं है। अगर आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी है या समस्याएं है तो चिकित्सक से जरूर सलाह लें।
Published on:
10 May 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
