21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Know more about the Headaches : जाने कितने प्रकार के होते हैं सिर दर्द

सिर दर्द की समस्या जितनी आम होती जा रही है । उसका इलाज उतना ही मुश्किल। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग तरह के सिर दर्द । ताकि आप अपने सिर दर्द को समझ सके। और उसके इलाज को उस हिसाब से कर सकें।

2 min read
Google source verification
Know more about the Headaches : जाने कितने प्रकार के होते हैं सिर दर्द

What are the different types of Headaches

नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सिर दर्द तो जैसे आम समस्या हो गई है। उम्र देख कर अब सिर दर्द नहीं होता। बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को सिर दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में लोग घरेलू उपाय में भी कंफ्यूज हो जाते हैं। साथ ही यह समझना भी मुश्किल हो जाता है की इस सिर दर्द के कारण क्या है। और बिना कारण जाने किसी भी तरह का नुस्खा हो या इलाज काम नहीं कर सकता। क्योंकि जिस प्रकार की बीमारी उस प्रकार का इलाज। तो आज इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं । अलग-अलग प्रकार के सिर दर्द ताकि आप अपने हेड पेन की समस्या को सुलझा सकें।

सिर दर्द के प्रकार
1.तनाव सिर दर्द
2.माइग्रने सिर दर्द
3.एलर्जी या साइनस सिर दर्द
4.हार्मोन सिर दर्द
5.क्लस्टर सिर दर्द
6.थकान सिर दर्द

तनाव — तनाव में सिर दर्द की समस्या तब होती है । जब आप किसी एक बात को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचते हैं। या फिर आपके ऊपर किसी भी प्रकार का वर्क लोड ज्यादा आ जाता है। ऐसे में आपको खुद को थोड़ा रिलैक्स रखना चाहिए और ताजी हवा में सांस लेनी चाहिए।

माइग्रेन सिर दर्द— माइग्रेन एक प्रकार की बीमारी है यह कई लोगों को बचपन से भी हो सकता है। ऐसे में उन्हें चिकित्सक की सहायता से इसके दवाई का अनुपालन करना चाहिए । ताकि सिर दर्द की समस्या ना हो यदि आपको माइग्रेन में सिर दर्द की समस्या हो रही है इसका मतलब है कि आपका माइग्रेन भी बढ़ता जा रहा है।


थकान सिर दर्द— ज्यादा काम या भागदौड़ करने पर कभी-कभी थकान के कारण भी सिर दर्द होता है। ऐसे में आपको दवाई का सेवन ना करके बल्कि एक गहरी नींद लेने का उपाय करना चाहिए।


साइनस के सिरदर्द —साइनस में चेहरे पर एक स्थिर दर्द महसूस होता है। यह चीकबोन्स से लेकर माथे तक हो सकता है।
क्लस्टर सिरदर्द- किसी एक आंख के आसपास तेज दर्द व जलन जैसा महसूस होने पर क्लस्टर सिरदर्द कहा जाता है। इसके साथ ही इसमें आंख लाल या उसकी पुतली छोटी हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल