
What is Diabetes? Its causes and symptoms
नई दिल्ली। Health Tips: डायबिटीज एक आजीवन रहने वाली बीमारी है। जब कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित होता है तो शरीर इंसुलिन नहीं बनाता है और इस प्रकार ग्लूकोज शरीर की कोशिकाओं में जाने में विफल रहता है और ब्लड में रहता है। जिन लोगों में डायबिटीज होने की अधिक संभावना होती है, उनमें पहले से ही कई लक्षण सामने आते हैं। सभी जानते हैं कि डायबिटीज एक बहुत ही घातक बीमारी है। डायबिटीज कई तरह की होती है- टाइप-1, टाइप-2 और गेस्टेशनल डायबिटीज। डायबिटीज होने के कई मुख्य कारण होते हैं जिसमें आजकल बदलती हमारी लाइफस्टाइल शामिल है। डायबिटीज से बचाव के लिए डॉक्टर से जरुर संपर्क करें।
डायबिटीज क्या है?
डायबिटीज एक आजीवन रहने वाली बीमारी है। जब शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है तो इस स्थिति को डायबिटीज कहा जाता है। यह इंसुलिन की कमी के कारण होता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो पाचन से बनता है। यह हमारे शरीर में खाने को ऊर्जा में बदलना होता है। साथ ही इंसुलिन ही हमारे शरीर में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद करता है। आमतौर पर डायबिटीज 3 प्रकार का होता है-
डायबिटीज के कारण :
डायबिटीज होने के कई मुख्य कारण होते हैं। जब शरीर सही तरीके से रक्त में मौजूद ग्लूकोज या शुगर का उपयोग नहीं कर पाता। तब, व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो जाती है। डायबिटीज होने के कारण
एक्सरसाइज न करने की आदत
हार्मोन्स का असंतुलन
हाई ब्लड प्रेशर
खान-पान की गलत आदतें
ज्यादा मीठा खाना
पानी की कमी
कम नींद लेना
मोटापा
इंसुलिन की कमी
परिवार में किसी व्यक्ति को डायबिटीज होना
डायबिटीज के लक्षण :
जिन लोगों में डायबिटीज होने की अधिक संभावना होती है, उनमें पहले से ही कई लक्षण सामने आते हैं। लेकिन, जानकारी न होने की वजह से लोग डायबिटीज के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं और समय पर इलाज न होने की वजह से डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं। लेकिन, टाइप-1 डायबिटीज के मरीजों में डायबिटीज लक्षण बहुत तेजी से प्रकट होते हैं और ये काफी गंभीर भी होते हैं। टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज के मुख्य लक्षण ये हैं।
चिड़चिड़ापन
आंखों के आगे धुंधलापन
घाव भरने में बहुत अधिक समय लगना
स्किन इंफेक्शन
भूख और प्यास में वृद्धि
बार-बार पेशाब आना और मुंह सूखना
वजन में कमी और थकान
हाथ या पैर में झुनझुनी या सुन्नता
बेचैनी
कपकपी
पसीना आना
इसके अलावा थकान, सिर दर्द, धुंधलापन दिखना, रेकर्रेंट संक्रमण (इम्युनिटी सिस्टम का कमजोर होना), प्राइवेट पार्ट में दिक्कत और दिल की धड़कन तेज डायबिटीज का शुरूआती लक्षण है।
Updated on:
17 Dec 2021 09:40 am
Published on:
17 Dec 2021 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
