आजकल घराें आैर आॅॅॅसिफाें के निर्माण में एयर वेंटिलेशन का ध्यान नहीं रखा जाता है।जिसके कारण घर हाे या आॅॅॅफिस, हमें शुद्घ हवा नहीं मिल पाती। बंद कमराें में हम सांस के जरिए जिस कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालते हैं उससे ऑक्सीजन के रूप में अंदर लेते हैं।स्वस्थ्य रहने के लिए हमें ताजी शुद्घ हवा की जरूरत हाेती हैं। जाेकि बंद जगह में हमें नहीं मिलती इसका विपरीत असर हमारे स्वास्थ्य पर हाेता है।