
लंबे समय तक कर रहे हैं काम तो हो जाएम सावधान, बढ़ सकता है thyroid का खतरा
नई दिल्ली. आजकल कई लोग थायराइड (thyroid) बीमारी से पीड़ित हैं। थायराइड की समस्या एक आम बीमारी बनती जा रही है। थायराइड में वजन बढ़ने के साथ हार्मोन असंतुलन भी हो जाते हैं। एक स्टडी के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायराइड विकार दस गुना ज्यादा होता है। इसका मुख्य कारण है महिलाओं में ऑटोम्यून्यून की समस्या ज्यादा होना है। वहीं एक अध्ययन में पाया गया है कि लगातार ज्यादा लंबे समय तक काम करने वाले वयस्कों को thyroid की समस्या हो सकती है। इसे हाइपोथायरॉयडिज्म कहा जाता है। इसके चलते थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में थायरॉयड हार्मोन की उत्पत्ति नहीं करती। इससे थकान, डिप्रेशन और सर्दी महसूस होती है।
महिलाएं ज्यादा होती है प्रभावित
एंडोक्राइन सोसाइटी जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, लंबे समय तक काम करने वालों में हाइपोथायरॉयडिज्म का उच्च खतरा पाया गया है। इस आम थायरॉयड विकार से भी पुरुषों से ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती हैं। यह निष्कर्ष करीब 2160 वयस्कों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। दक्षिण कोरिया के नेशनल कैंसर सेंटर के शोधकर्ता योंग की ली ने कहा, 'अधिक काम एक प्रचलित समस्या है, जिससे दुनियाभर में कामगारों की सेहत और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा है। हमारी जानकारी के अनुसार, यह पहला अध्ययन है, जिसमें लंबे समय तक काम करने का संबंध हाइपोथायरॉयडिज्म से पाया गया है।'
दक्षिण कोरिया की सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जुंग-इम ना ने कहा, 'चिकित्सा क्षेत्र में एआइ के इस्तेमाल की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मेलेनोमा (स्किन कैंसर) और त्वचा संबंधी दूसरी समस्याओं में अंतर को लेकर विशेषज्ञों के मुकाबले एआइ का नतीजा बेहतर पाया गया है। हालांकि इस तरह के सिस्टम का और परीक्षण करने की जरूरत है। आने वाले समय में स्मार्टफोन के साथ इस सिस्टम की मदद से स्किन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान की जा सकती है।'
आम थायराइड के ये है लक्षण
हाइपरथायरायडिज्म में वजन घटना, गर्मी न झेल पाना, ठीक से नींद न आना, प्यास लगना, अत्यधिक पसीना आना, हाथ कांपना, दिल तेजी से धड़कना, कमजोरी, चिंता, और अनिद्रा शामिल हैं। हाइपोथायरायडिज्म में सुस्ती, थकान, कब्ज, धीमी हृदय गति, ठंड, सूखी त्वचा, बालों में रूखापन, अनियमित मासिकचक्र और इन्फर्टिलिटी के लक्षण दिखाई देते हैं।
Published on:
02 Apr 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
