26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीबी से बचाएगी ये Miracle Drug, केन्द्र सरकार ने की लॉन्च

24 मार्च world tuberculosis day से पहले केन्द्र सरकार ने दी टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, इलाज के लिए आई नई असरदार दवा...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 22, 2016


24 मार्च
world tuberculosis day
से पहले केन्द्र सरकार ने दी टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, इलाज के लिए आई नई असरदार दवा...


बच्चे की आंख में लगा सूअर का कॉर्निया, लौट आई आंखों की खोई रोशनी

Heart Attack से नहीं होगी मौत, बस ये 1 काम रोज करें और इन 2 से रहें बचकर


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को
Bedaquline
नामक नई टीबी निरोधी दवा जारी की है। यह टीबी के मरीजों के लिए खुशखबर है। इसमें जांच की नई व त्वरित सुविधा भी शामिल है। अब टीबी के उन मरीजों की जान भी बचाई जा सकेगी, जो टीबी के इलाज का पूरा कोर्स नहीं लेते और उनका रोग दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर लेता है।




ये एकमात्र ऐसी दवा है जिसे पिछले 50 सालों में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने टीबी के इलाज के लिए स्वीकृति दी है। भारत में विश्व के सर्वाधिक 23 फीसदी टीबी पेशेंट हैं। 70,000 से अधिक लोग एमडीआर टीबी के शिकार हैं।




भारत में टीबी पर दवा के बेअसर होने की स्थिति में इसका विशेष रूप से आविष्कार किया गया है। नई श्रेणी की यह दवा मुख्य रूप से डायरिया लक्वीनोलिन श्रेणी की है, जो खासतौर पर माइकोबैक्टीरियम टीबी का नाश करेगी।




शुरुआत में बेडाक्वीलिन देश के चिन्ह्ति छह क्षेत्रीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ही मिलेगी। यह नई दवा एमआरडी-टीबी के इलाज के लिए है। बेडाक्वीलिन दवा से दवाओं के प्रति रजिस्टेंस विकसित कर लेने वाली टीबी का इलाज संभव हो सकेगा।

ये भी पढ़ें

image