
Harmful Combination With Mango
अगर आम के साथ आप भी कई एक्सपेरिमेंट कर नई-नई डिश बनाते हैं तो आपके लिए ही ये खबर है। कुछ चीजें आम के साथ मिलाकर खाने से एलर्जी, पेट में तकलीफ, स्किन डिजीज या सांस से संबंधित परेशानियां खड़ी कर सकती हैं।
तो चलिए आज आपको बताएं कि आम के साथ किन चीजों को मिलाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। भले ही आपको ये स्वाद में अच्छा लगता हो।
आम के साथ न खाएं ये चीजें- Do Not Eat These Foods With Mango:
आम और कोल्ड ड्रिंक
गर्मियों के दिनों में कोल्ड ड्रिंक पीना भले ही आपकी जीभ को बहुत पंसद हो, लेकिन आपके पेट को ये बिलकुल पसंद नहीं आएगा। कोल्ड ड्रिंक और आम वर्स्ट कांबिनेशन होते हैं। आम खाने से पहले या बाद में भी कोल्ड ड्रिंक नहीं पीना चाहिए, क्योंकि इससे आपका ब्लड शुगर अचानक से हाई हो सकता है और कोमा में जा सकते हैं।
आम और दही
दही और आम दोनों ही गर्मियों में फेवरेट फूड्स होते हैं। मैंगो लस्सी पीने के अगर आप शौकीन है तो इस आदत को बदल लें। क्योंकि आम के साथ दही स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बनती है।
आम और करेला
आम खाने के बाद करेले को खाना आपको मिचली, उल्टी और सांस लेने जैसी दिक्कतों का शिकार बना सकता है।
आम के साथ मसालेदार खाना
मसालेदार के खाने के साथ मीठा-मीठा आमरस या आम खूब पसंद आता है तो आप इस खाने की हैबिट को बदल लें। क्योंकि ये कांबिनेशन आपके फोड़े-फुंसी, मुंहासे और स्किन डिजीज का कारण बन सकता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
29 Apr 2022 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
