29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yellow Teeth Treatment : पीले दांतों से परेशान? रूट कैनाल से डर लगता है? सारे सवालों के जवाब यहां

Yellow Teeth Treatment : दांतों से जुड़ी समस्याएं आजकल हर उम्र के लोगों को परेशान कर रही हैं—चाहे वह पीले-भूरे दाग हों, दर्द हो या दांतों का टेढ़ा होना। कई लोग रूट कैनाल, ब्रेसेस और नियमित क्लीनिंग को लेकर भ्रम में रहते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Jul 24, 2025

Yellow Teeth Treatment

Yellow Teeth Treatment

Yellow Teeth Treatment : दांतों से जुड़ी समस्याएं आजकल हर उम्र के लोगों को परेशान कर रही हैं—चाहे वह पीले-भूरे दाग हों, दर्द हो या दांतों का टेढ़ा होना। कई लोग रूट कैनाल, ब्रेसेस और नियमित क्लीनिंग को लेकर भ्रम में रहते हैं। इस लेख में हम डॉ. निधा मदन (राजस्थान डेंटल कॉलेज और अस्पताल के कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और एंडोडॉन्टिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर) से जानेंगे पाठकों के सवालों के जरिए दांतों से जुड़ी आम समस्याओं, उनके इलाज, घरेलू उपाय और जरूरी दंत चिकित्सा सलाह पर रोशनी डालेंगे।

1. मेरे दांतों के किनारों पर काला और पीला दाग दिखता है। मैंने 10 साल पहले रूट कैनाल ट्रीटमेंट करवाया था और फिलिंग भी है। कृपया घरेलू उपचार बताएं जिससे यह दाग कम हो सके।- मीनल जैन

2. मेरे आगे के दांतों पर अक्सर पीला रंग और भूरे दाग हो जाते हैं, जो दिखने में खराब लगते हैं। इसका क्या इलाज संभव है? बार-बार दांत साफ करवाने से दांतों को क्या नुकसान हो सकता है?- कार्तिक

3. मेरी उम्र 59 वर्ष है। मेरे बाईं तरफ नीचे के अंतिम दो दांत और ऊपर का एक दांत दर्द करता है। खाने में भी दर्द होता है, जिसकी वजह से मैं इस तरफ खाना नहीं खा पाता हूँ। दांतों में थोड़ा कालापन भी है। कृपया उचित परामर्श दें।- रमेश शर्मा

4. मेरे बेटे की उम्र 12 वर्ष है। उसके ऊपर के दांत बाहर की ओर आ रहे हैं। क्या उसके लिए ब्रेसिज (ब्रैसेस) लगवाना सही रहेगा या कोई और तरीका है?- सोनाली सिंह

5. क्या दांत का दर्द सिर, कान और गर्दन तक फैल सकता है?- एक पाठक

6. रूट कैनाल उपचार क्या होता है और आप कैसे तय करते हैं कि किसी दांत को रूट कैनाल ट्रीटमेंट की जरूरत है?- एक पाठक

7. अपने प्राकृतिक दांत को बचाने के क्या फायदे होते हैं?- एक पाठक

8. रूट कैनाल उपचार के बारे में कुछ आम गलतफहमियां क्या हैं और उन्हें कैसे सही किया जा सकता है?- एक पाठक

9. रूट कैनाल उपचार में कितना समय लगता है और इसके बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?- एक पाठक