
Skin Care
त्वचा से संबंधित समस्या से निपटने और सुंदरता बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाना बहुत जरूरी है। क्योंकि इनसे ही आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो आएगा। तो आइए जानते हैं वह कौन से फेस पैक हैं। जिनका उपयोग करके आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं।
इस कारण होती त्वचा प्रभावित-
बढ़ते प्रदूषण, आहार में आए परिवर्तन के कारण त्वचा से संबंधित कई रोग हो जाते हैं। इसी के साथ रूखी और बेजान त्वचा के कारण आपकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है। कई बार बाजार के प्रोडक्ट उपयोग करने के बावजूद भी आपको कोई फायदा नहीं मिलता है। तो आपको घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए। जिससे कम खर्च में आपकी त्वचा चमकने लगेगी।
एलोवेरा फेस पैक लगाएं-
सभी जानते हैं एलोवेरा और हल्दी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अगर आप रोजाना इसका जेल तैयार करके चेहरे पर लगाएंगे तो बहुत फायदा करेगा। लेकिन आप इसके साथ हल्दी मिलाकर फेस मास्क की तरह उपयोग करेंगे। तो यह आपके चेहरे में बहुत जल्दी ग्लो लेकर आएगा। इसके लिए आप एलोवेरा के पत्ते का जेल निकाल लें, साथ में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर ही सूखने दें। जब या ठीक से सुख जाए या करीब आधे घंटे बाद अपने चेहरे को धो लें।इससे आपके चेहरे में गजब का निखार आएगा।
गुलाब का फेस पैक लगाएं-
आपकी त्वचा के लिए गुलाब का फेस मास्क भी बहुत उपयोगी होता है। आप गुलाब की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें दूध मिलाएं। फिर इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। इसे भी इसी तरह लगाकर सूखने के बाद धो लें। आपकी त्वचा में ग्लो आएगा।
Published on:
28 Jun 2021 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
