scriptज्यादा मोबाइल यूज करना भी गर्दन और कमर में दर्द की वजह | excess use of mobile phone and ***** TV are harmful for health | Patrika News
सेहत के सवाल जवाब

ज्यादा मोबाइल यूज करना भी गर्दन और कमर में दर्द की वजह

ज्यादा शराब पीने या धूम्रपान से कूल्हे की हड्डी मेें खून की सप्लाई कम हो जाती है।

Mar 28, 2019 / 04:34 pm

Hemant Pandey

सवाल- मेरे सीधे पैर का घुटना दर्द करता है। कारण और इलाज बताइए?
तौफीक खान
जवाब- आपने अपनी उम्र नहीं बताई है। इससे स्पष्ट बता पाना मुश्किल है। लेकिन आपकी उम्र अधिक है तो जोड़ों की समस्या हो सकती है। कम उम्र में आर्थराइटिस के कारण भी यह परेशानी हो सकती है। अगर कभी घुटनों में चोट लगी थी तो पुरानी चोट से भी घुटनों में दर्द की समस्या हो सकती है। एक बार हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। कुछ जांचों से इसका निदान और इलाज संभव है।

सवाल- गर्दन में दर्द है। ज्यादा देर बैठा नहीं जाता। मैं काफी परेशान हूं। कोई इलाज बताएं?
अजय सिंह
जवाब- इसके कई कारण हो सकते हैं। छोटी उम्र में कमर, गर्दन दर्द का कारण कम्प्यूटर के सामने बैठना, बैठने की गलत मुद्रा या फिर कई घंटे टीवी व मोबाइल देखना हो सकता है। इससे बचें। बैठने के सही तरीके व गर्दन की एक्सरसाइज से आराम मिलेगा। अगर फिर भी आराम नहीं मिल रहा है तो हड्डी से जुड़े डॉक्टर को दिखाएं।

सवाल- मेरे दाएं कूल्हे में पिछले पांच माह से दर्द है। कई जगह इलाज लेने के बाद भी फायदा नहीं है। समाधान बताए? विकास, 25 वर्ष, जसलमेर
जवाब- कूल्हे का मूवमेंट न होने का कारण पेर्थेस रोग हो सकता है। अगर कोई नशा करता है जैसे ज्यादा शराब पीने या धूम्रपान से कूल्हे की हड्डी मेें खून की सप्लाई कम हो जाती है। लम्बे समय तक बीमारी रहने से दर्द रहता है। इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। अच्छा रहेगा कि आप विशेषज्ञ को दिखाकर सलाह लें।

डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ

Hindi News/ Health / Health Questions Answers / ज्यादा मोबाइल यूज करना भी गर्दन और कमर में दर्द की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो