14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Stomach Problems : पेट दर्द, गैस जैसी समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए उपाय

Stomach Problems Ayurvedic Treatment: पेट से जुड़ी समस्याएं इन दिनों अधिक देखने को मिल रही हैं। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल के कारण इस तरह की पेट की समस्याएं बढ़ रही हैं। इस बात को समझने लिए पत्रिका ने डॉ. ओम प्रकाश दाधीच, वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ से बातचीत की है। आप राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर में पूर्व […]

जयपुर

Ravi Gupta

Jun 20, 2025

Stomach Problems, Ayurvedic Treatment, Jaipur Doctor, Pet dard ke upay, pet me gas ke upay, Health News,
Stomach Problems Ayurvedic Treatment: फोटो डिजाइन- पत्रिका

Stomach Problems Ayurvedic Treatment: पेट से जुड़ी समस्याएं इन दिनों अधिक देखने को मिल रही हैं। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल के कारण इस तरह की पेट की समस्याएं बढ़ रही हैं। इस बात को समझने लिए पत्रिका ने डॉ. ओम प्रकाश दाधीच, वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ से बातचीत की है। आप राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर में पूर्व प्रोफेसर और डीन रहे है । आपको शिक्षण और चिकित्सा में लगभग 40 वर्षों का अनुभव है।

पत्रिका के पाठकों ने डॉक्टर से पेट की समस्याओं पर कई सवाल पूछे, जिनके जवाब आप वीडियो में देख-सुन सकते हैं-


  1. मेरी उम्र 46 वर्ष है। पिछले 2-3 साल से पेट में, खासकर नाभि के ऊपर दर्द रहता है। जब भी कुछ खाती हूं, गैस बनती है। पूरे दिन मन घबराता है और उल्टी जैसा महसूस होता है, अक्सर उल्टी भी हो जाती है। मैं भारी भोजन नहीं करती, फिर भी दिक्कत बनी रहती है। अंग्रेजी दवाओं से कोई लाभ नहीं हुआ। गैस के लिए घरेलू दवा लेने पर दस्त शुरू हो जाते हैं। सभी जांच सामान्य आई हैं। कृपया मुझे कोई स्थायी इलाज सुझाएं।- ईशा जैन




  2. मेरी उम्र 32 वर्ष है। मेरे पेट में बाईं ओर और निचले हिस्से में दर्द रहता है। मुझे यह जानना है कि इसके लिए मुझे कौन-कौन से टेस्ट करवाने चाहिए, ताकि सही कारण पता चल सके?- केसर सिंह




  3. मेरी उम्र 16 वर्ष है। मेरे पेट में अचानक दर्द शुरू हो जाता है। यह दर्द कभी भी और बिना कारण के होता है। कृपया बताएं कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और मुझे क्या करना चाहिए?- तन्वी




  4. मेरी उम्र 40 वर्ष है। पिछले 20-25 दिनों से मेरा पेट फूलता हुआ महसूस होता है और भरा-भरा रहता है। साथ ही पेट में भारीपन भी बना रहता है। कृपया मुझे उचित मार्गदर्शन करें कि मुझे क्या करना चाहिए?- राजेश गुप्ता




  5. मेरे पेट में गैस बनती है और बहुत तेज डकारें आती हैं। कभी-कभी सिर में भारी दर्द होता है। कार में सफर करते समय जी अजीब सा होकर उल्टी हो जाती है। इसके लिए क्या उपाय हो सकते हैं?- ब्रिजेश ठाकुर




  6. मेरे पेट में गैस बनती है और पेट साफ नहीं रहता। बार-बार शौच के लिए जाना पड़ता है। साथ ही यूरीनेशन के लिए भी बार-बार जाना पड़ता है। इसके लिए क्या इलाज या सुझाव हो सकते हैं?- गणेश सैनी




  7. मेरी उम्र 65 वर्ष है। खाने के बाद मुझे पेट में भारीपन और हल्का दर्द महसूस होता है। कई बार अचानक डकारें आती हैं और मुंह से खट्टी डकार निकलती है। कृपया इसका कोई उपाय बताएं।- अभिषेक शर्मा




  8. मेरी उम्र 31 वर्ष है। मेरी पाचन शक्ति कमजोर है, जिससे पेट में गैस बनती है और बार-बार गैस की शिकायत रहती है। इसके कारण पेट पर चर्बी भी बढ़ रही है। कृपया मुझे इसके नियंत्रण के लिए कोई समाधान बताएं।- पंकज कुमार




  9. मेरी उम्र 40 वर्ष है। पिछले 10 साल से मेरे पेट में दर्द रहता है, खासकर शौच जाने से पहले भी दर्द होता है। अब कभी-कभी शौच के साथ खून भी आ जाता है। दर्द इतना तेज होता है कि पसीना तक आ जाता है। इसके लिए क्या करना चाहिए?- सुधीर सेन




  10. मेरी उम्र 18 वर्ष है और मेरे पेट में बार-बार इंफेक्शन हो रहा है और एंटीबायोटिक असर नहीं कर रही। डॉक्टर ने कहा कुछ टिशू निकालने पड़ेगे। क्या इसका आयुर्वेद में कोई इलाज है।- रुचि अग्रवालॉ

ये भी पढ़िए- जयपुर में 5 स्टार होटल से Couple का Video Viral, इस चक्कर में खा गए धोखा! इन गलतियों से बचें Couple