
सूखी खांसी के कारण, गले और फेफड़ों में भी संक्रमण
सवाल-पिछले तीन सप्ताह से मेरे गले में हल्का दर्द रहता है। कई बार हल्की खुजली होती है। सूखी खांसी भी होती है। अभी न तो बुखार आदि लक्षण हैं। जब ज्यादा स्पीच देता हूं तो दर्द बढ़ जाता है। जब ठंडी हवा लगती है तो सूखी खांसी बढ़ जाती है। इलाज बताइए?
- सोमप्रकाश
जवाब- यह लंबी एलर्जी के कारण हो सकती है। कोई भी एरिटेंट यानी एलर्जी करने वाला कारक सांस नली को छूता होगा तो ऐसा हो सकता है। गैस की दिक्कत होने से भी ऐसी समस्या हो सकती है। बीच-बीच में पानी पीते रहें। इससे गले में संक्रमण से बचाव होता है। अभी फ्रिज का पानी न पीएं। भाप ले सकते हैं। डॉक्टर को दिखाएं। कई बार फेफड़ों की बीमारी से भी सूखी खांसी होती है।
सवाल- मेरे गले में 10 दिन से कफ आ रहा है। निगलने में परेशानी हो रही है। सर्दी-खांसी नहीं है।
-शेखर, भोपाल
जवाब- गले में दर्द और सूखी खांसी के कई कारण हो सकते हैं। वायरल संक्रमण के कुछ दिन बाद तक यह समस्या रह सकती है। एलर्जी, एसिडीटी व गले में सूखापन भी इसकी वजह हो सकता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। दिन में दो-तीन बाद भाप लें। आराम न मिलने पर डॉक्टर को दिखाएं। ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
Published on:
14 Jun 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसेहत के सवाल जवाब
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
