22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले क्या खाएं और क्या नहीं, सवाल—जवाब

निशुल्क डॉक्टरी सलाह से जुड़ी पहल लाइफलाइन के तहत विभिन्न राज्यों से पाठकों ने महिला रोगों से जुड़े सवाल भेजे हैं। इस सवालों के जवाब दिए हैं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इंदु गौतम

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Dec 04, 2023

प्रेग्नेंसी प्लान करने से 3-4 महीने पहले से ही डॉक्टरी सलाह लें। फोलिक एसिड का सप्लीमेंट नियमित लें।

प्रेग्नेंसी प्लान करने से 3-4 महीने पहले से ही डॉक्टरी सलाह लें। फोलिक एसिड का सप्लीमेंट नियमित लें।

आराधना: मेरी पहली प्रेग्नेंसी में बच्चे की स्पाइन सामान्य नहीं थी। अब दूसरी प्रेग्नेंसी में ऐसा न हो इसके लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

यह एक प्रकार की गंभीर परेशानी है। गर्भावस्था में जन्मजात विकृति स्पाइनल कॉर्ड के अंदर या नर्व टिश्यू में, जिसको हम न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट कहते हैं वो हो जाता है। ये फोलिक एसिड की कमी के कारण होता है। महत्वपूर्ण बात ये है कि फोलिक एसिड हरी सब्जियों के अंदर पाया जाता है। तो अगली प्रेग्नेंसी प्लान करने से 3-4 महीने पहले से ही डॉक्टरी सलाह लें। फोलिक एसिड का सप्लीमेंट नियमित लें। जब आप प्रेग्नेंट होती हैं, तो शुरू के माह में ही फोलिक एसिड लेती रहें। साथ ही कुछ जांचें जो करानी होती है, वो करवा ली जाती हैं जिससे भ्रूण के बारे में सही जानकारी मिल जाती है। अभी जरूरी है कि आप डॉक्टरी सलाह के साथ मौसमी फल-सब्जियां खाएं।

एक महिला पाठक: मेरी उम्र 23 वर्ष है। पिछले एक वर्ष से मेरी माहवारी अनियमित रह रही है। इसको लेकर मुझे किस तरह की सावधानी रखनी पड़ेगी।

इन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि वे विवाहित या अविवाहित हैं क्योंकि इलाज इस बात पर भी निर्भर करता है। अगर अविवाहित हैं तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ हार्मोन्स के असंतुलन से ऐसा हो जाता है जैसे थायरॉइड हार्मोन या प्रोलेक्टिन हार्मोन। अगर आपने कोई हार्मोन संबंधी दवाई ली है तो भी इससे समस्या हो सकती है। इससे बचाव के लिए आप चाहें तो डॉक्टरी राय ले सकती हैं। इसके अलावा आपको अपनी दिनचर्या में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जैसे नियमित व्यायाम करें। मस्क्युलर एक्सरसाइज (मसल्स एक्सरसाइज) हार्मोन्स के असंतुलन को रोकते हैं। हैल्दी डाइट भी इसमें अहम होती है।