6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SAWAL-JAWAB : तेल ग्रंथियों के बंद होने से पिम्पल्स

कुछ माह पहले मुझे चिकनपॉक्स हुआ था। इस कारण चेहरे पर दाग के निशान हैं। इन दाग-धब्बों को कैसे हटाएं, कोई इलाज बताएं? -शैलेंद्र सिंह, भाटोली (राजस्थान)

less than 1 minute read
Google source verification
SAWAL-JAWAB

मुहासे

जवाब : चेहरे पर दाग-धब्बे दो कारणों से हो सकते हैं। पहला कारण किशोरावस्था में हार्मोनल बदलाव और दूसरा चिकनपॉक्स के कारण। चिकनपॉक्स होने पर त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए सुबह—शाम नारियल तेल लगाना चाहिए। यदि ये दाग गहरे हैं तो चिकित्सकीय परामर्श से इलाज कराएं। तभी आराम मिलेगा। यदि दवाओं से आराम नहीं मिलता तो केमिकल व लेजर थैरेपी से इलाज किया जाता है। मुंहासे निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो उम्र के अनुसार होती है। यह तेल की ग्रंथियों के ब्लॉक होने से होता है। आलू, चिकनी चीजें, जंक-फास्टफूड खाने से बचें। नियमित व्यायाम करें। तनाव न लें। इससे आराम मिल सकता है।

एक्सपर्ट : डॉ. पुनीत भार्गव, वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

नोट : पाठक अपनी सेहत संबंधी समस्याओं से जुड़े सवाल वाट्सऐप नंबर 8955003879 पर नाम, शहर, उम्र, बीमारी, जांच रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ भेज सकते हैं। सवालों के जवाब हमारे एक्सपर्ट हैलो डॉक्टर शो में देंगे।