3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीरपुर यूनिवर्सिटी में महाराजा अग्रसेन के नाम से चेयर स्थापित होगी: कविता जैन

महाराजा अग्रेसन के नाम से चेयर स्थापित की जाएगी तथा झज्जर में महाराजा अग्रसेन के नाम से चौक स्थापित किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 16, 2016

Chair will be established in the name of Maharaja

Chair will be established in the name of Maharaja

झज्जर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि रेवाड़ी में स्थित मीरपुर विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रेसन के नाम से चेयर स्थापित की जाएगी तथा झज्जर में महाराजा अग्रसेन के नाम से चौक स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी जैन ने रविवार को झज्जर में सांझा की। वे यहां महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती पखवाड़े के मौके पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंची थी।

अग्रवाल युवा शक्ति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के लिए पांच लाख रुपए की अनुदान राशि, डिस्पेेंसरी के लिए पांच लाख रुपए की राशि तथा शहर में महाराजा अग्रसेन के नाम पर नगरपालिका की ओर से एक पार्क निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह से महाराजा अग्रसेन ने सभी वर्गों के उत्थान का रास्ता दिखाया था, उसी अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार 36 बिरादी को साथ लेकर सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ प्रदेश के हर वर्ग की भलाई के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 5142 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रेसन ने अग्रवाल समाज की स्थापना की थी।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के स्टेट कंवीनर राजीव जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को अपनाकर पूरा अग्रवाल समुदाय समाज के हर वर्ग के उत्थान का काम कर रहा है। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है तो अग्रवाल समाज से बढ़-चढ़ कर समाज और देश के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा यह वो समाज है जो देश और भाईचारे को तोडऩे का नहीं बल्कि जोडऩे का काम करता है।

ये भी पढ़ें

image