5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोला छाप डॉक्टर के पास ट्यूशन पढऩे जाती थी मंदबुद्धि किशोरी, करता रहा दुष्कर्म

हिसार जिले के एक गांव की 14 साल की मंदबुद्धि किशोरी के साथ पड़ोस का एक झोलाछाप डाक्टर कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था।

2 min read
Google source verification
झोला छाप डॉक्टर के पास ट्यूशन पढऩे जाती थी मंदबुद्धि किशोरी, करता रहा दुष्कर्म

झोला छाप डॉक्टर के पास ट्यूशन पढऩे जाती थी मंदबुद्धि किशोरी, करता रहा दुष्कर्म

हिसार। हिसार जिले के एक गांव की 14 साल की मंदबुद्धि किशोरी के साथ पड़ोस का एक झोलाछाप डाक्टर कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। नामजद उसे ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाता था और फिर दुष्कर्म करता था। पीडि़ता रविवार को ट्यूशन पर नहीं जा रही थी। उसके बार-बार जाने से इन्कार करने पर परिजनों ने प्यार से पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मंदबुद्धि है। वह पांचवीं कक्षा में पढ़ रही है। करीब दो माह पहले पड़ोस के 65 वर्षीय झोला छाप डाक्टर ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में कमजोर है। वह ज्यादातर खाली ही रहता है और वह उसे ट्यूशन पढ़ा देगा। परिजन बेटी को ट्यूशन पढऩे के लिए उसके पास भेजने लगे। वह उससे दुष्कर्म करने लगा।

किशोरी ने रविवार को ट्यूशन जाने से इन्कार कर दिया। वह रोने लगी। बच्ची ने बाद में पूछने पर अपनी बुआ को बताया कि ट्यूशन पढ़ाने वाला उससे गलत काम करता है। उसने उससे कई बार दुष्कर्म किया है। घर पर कोई नहीं होता था, वह तब उसे बुलाता था। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और उसके कोर्ट में बयान दर्ज करवाए। एसआइ मेवा रानी की टीम ने सिविल अस्पताल में पीड़ता की मेडिकल जांच कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर नामजद को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने चिता से निकाला 17 वर्षीय लड़की का शव
सोनीपत। सोनीपत के कवाली गांव में सोमवार रात पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग के अंतिम संस्कार को बीच में रुकवा दिया। पुलिस को किसी ने ऑनर किलिंग कर शव का संस्कार किए जाने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और संस्कार बीच में रुकवा दिया और जलती चिता से नाबालिग के शव को सोनीपत पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर आई है। परिजनों का कहना है कि नाबालिग ने कहासुनी के बाद जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।