28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा का राजनीतिक परिदृश्य, सीएम ने फील्ड में उतरकर दी विरोधियों को नई चुनौती

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को पंचकूला से कनेक्ट टू पीपल कंपेन शुरू करके जगह-जगह जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी वहीं सीएम ने फील्ड में उतरकर विरोधी राजनीतिक दलों को भी बड़ी चुनौती देने का काम किया है।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट

हरियाणा का राजनीतिक परिदृश्य, सीएम ने फील्ड में उतरकर दी विरोधियों को नई चुनौती

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को पंचकूला से कनेक्ट टू पीपल कंपेन शुरू करके जगह-जगह जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी वहीं सीएम ने फील्ड में उतरकर विरोधी राजनीतिक दलों को भी बड़ी चुनौती देने का काम किया है।


सीएम ने एक-एक के बाद जनता के बीच रहने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करके विरोधियों से एक बड़ा मुद्दा छीनने का काम किया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने आज पंचकूला ने लेकर जींद तक करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री के आज हुए कार्यक्रम पूरी तरह से अनौपचारिक थे। जिसमें बगैर किसी तामझाम के सीएम जनता से रूबरू होते रहे और पिछले चार साल के दौरान सरकार की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया।


सीएम के साथ चंडीगढ़ मुख्यालय के अधिकारियों की लंबी चौड़ी फौज नहीं थी। जिसके चलते उन्होंने जनता से संवाद करते हुए खुद ही फीडबैक लिया और उसे अपनी डायरी में नोट किया। मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला से शुरू होकर अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल होते हुए जींद तक एक दर्जन कार्यकर्ताओं के घर जाकर कहीं चाय पर चर्चा की तो कहीं दोपहर का भोजन करके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।


कनेक्ट टू पीपल कंपेन के पहले दिन मिले प्रोत्साहन से उत्साहित मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिन तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलने का फैसला किया है। अब तक विरोधी राजनीतिक दल इनेलो व कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री को जनता से दूर रहने तथा कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाकर घेरा जाता था लेकिन आज मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया राज्यव्यापी अभियान ने एक तीर से कई शिकार करने का काम किया है।


एक तरफ मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं में घरों व चौपाल में जाकर उन्हें अपने साथ जोड़ रहे हैं वहीं लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से पहले सीएम द्वारा गावों का दौरा करके खुद आम जनता से फीडबैक लिया जा रहा है। इस फीडबैक के आधार पर ही सीएम अफसरशाही व सरकार के लिए आगामी कार्य नीति बनाएंगे।

दूसरा मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद पार्टी के भीतर फैली असंतुष्टता कम होगी वहीं विरोधी राजनीतिक दलों के हाथ से भी एक बड़ा मुद्दा छीन गया है। सीएम द्वारा शुरू किया गया कनेक्ट टू पीपल अभियान प्रदेश में कई राजनीतिक मायने देने का काम करेगा।

Story Loader