23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे के इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई मां, पूजा कराने के नाम बेहोश कर किया रेप

Haryana Rape Case: हरियाणा के पानीपत में इलाज का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

हरियाणा के पानीपत से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने बेटे की लंबे समय से चल रही बीमारी के इलाज के लिए एक कथित तांत्रिक के पास गई थी। लेकिन तांत्रिक ने इलाज का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

पूजा के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया

पीड़िता के अनुसार, तांत्रिक ने भरोसा दिलाया कि विशेष पूजा-पाठ से उसका बेटा पूरी तरह ठीक हो जाएगा। इसी बहाने वह महिला को यमुना नदी के किनारे पूजा कराने के नाम पर ले गया। वहां जल आचमन और पूजा के दौरान उसे नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का एहसास हुआ।

बेहोशी की हालत में अपहरण

पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए उसका अपहरण कर लिया और उसे असम के घने जंगलों में ले गया। वहां करीब 10 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी ने बार-बार उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। डर और दहशत के साए में महिला किसी तरह वहां से बच निकलने का मौका तलाशती रही।

परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

महिला के अचानक लापता होने पर परिजनों ने पानीपत पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने महिला को सुरक्षित बरामद कर असम से पानीपत वापस लाया।

आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।