
चंडीगढ़। हरियाणा की विभिन्न सरकारों में सुर्खियों में रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के.खंडेलवाल ने सोमवार की शाम वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। इससे पहले रविवार की रात हरियाणा सरकार ने खंडेलवाल को गुरुग्राम में हरेरा चेयरमैन नियुक्त किया था। वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी खंडेलवाल से पहले भी हरियाणा के कई अधिकारी वीआरएस ले चुके हैं।
के.के.खंडेलवाल हरियाणा की पूर्व तथा वर्तमान सरकारों में अपनी अलग कार्यशैली के लिए चर्चित रहे हैं। खंडेलवाल को नियमित रूप से अगले साल सितंबर माह के दौरान सेवानिवृत्त होना था। खंडेलवाल पिछले कई दिनों से हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (हरेरा) चेयरमैन पद पर नियुक्ति को लेकर की जा रही लॉबिंग को लेकर चर्चा में थे। कई दावेदारों को मात देते हुए रविवार की रात खंडेलवाल इस पद पर काबिज होने में कामयाब हो गए। वर्तमान में वह शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं।
खंडेलवाल की नियुक्ति के आदेश नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने रविवार देर रात जारी किए हैं। बिल्डर्स से जुड़े तमाम मामलों के निपटान के लिए यह पीठ काम करेंगी। खंडेलवाल का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। उनकी नई नियुक्ति पूरी तरह से राजनैतिक नियुक्ति है। तेजी से हो रहे इस घटनाक्रम के बीच खंडेलवाल ने आज वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया। माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार बहुत जल्द खंडेलवाल के आवेदन को स्वीकार करते हुए केस केंद्र सरकार को भेज सकती है। जिसके बाद खंडेलवाल द्वारा एक दिसंबर को नया पदभार ग्रहण किए जाने की संभावना है।
डीजीपी संधू ने थपथपाई जींद एसपी की पीठ
पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी के कंधे पर लगे स्टार उसे उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं । और इसी जिम्मेदारी व ईमानदारी से किया गया काम उसे हौसले के साथ बुलंदी पर ले जाता हैं । यह शब्द हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जींद में विभाग के अधिकारियों के साथ वार्तालाप करते हुए कहें ।
सबसे पहले उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वह चंडीगढ़ से जींद पुलिस का हौसला बढ़ाने और अच्छे काम के लिए उन्हें बधाई देने के लिए आएं हैं। जिस प्रकार बीते दिनों जींद में हुई रैली को लेकर हालात थे और उस हालात से निपटते हुए जींद के एसएसपी डॉ.अरूण सिंह उनकी टीम व जींद पुलिस फोर्स ने हौंसले के साथ जो काम किया है उसके लिए वह बधाई की पात्र हैं । उन्होंने कहा कि अच्छा किया गया काम हमेशा अच्छाई को दर्शाता हैं।
Published on:
27 Nov 2017 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहिसार
हरियाणा
ट्रेंडिंग
