Al Pacino and Noor Alfallah: नूर अल्फल्लाह ने जून में अल पचीनो के बच्चे रोमन को जन्म दिया था। हाल ही में दोनों के अलग होने की खबर सामने आई।
Al Pacino to become father at 82: एक्टर अल पचीनो और उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को रोमांटिक डेट नाइट पर देखे जाने के बाद लगता है कि उनके बीच अब सबकुछ ठीक हो गया हैं।
'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्कारफेस' एक्टर कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स के एक रेस्तरां में नूर अलफल्लाह के साथ डेट पर गए।
यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा हाथी-घोड़े से नहीं नाव से ले जाएंगे बारात! शादी की चौंकाने वाली डिटेल्स आई सामने
डेट नाइट के लिए अल पचीनो ने पूरी तरह से ब्लैक लुक अपनाया हुआ था। ओवरसाइज्ड टी-शर्ट, लॉन्गलाइन ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक ट्रेनर पहना हुआ था। वहीं नूर ने भी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी और एक छोटा सा ब्लैक बैग कैरी किया हुआ था।
बता दें कि नूर अल्फल्लाह ने जून में अल पचीनो के बच्चे रोमन को जन्म दिया था। हाल ही में दोनों के अलग होने की खबर सामने आई। नूर ने बच्चे की कस्टडी को लेकर अल पचीनो के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की है। फिलहाल, कोर्ट इस मामले को देख रहा है।