
हॉलीवुड के एक्टर ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper ) और सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) को न्यूयॉर्क के एक इतालवी रेस्तरां में दोस्तों के साथ डिनर करते देखा गया। पैपराजी ने कपल को किस करते हुए देख लिया और उनकी फोटो ले ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं दूसरी ओर लोगों को उम्मीद थी कि यह जोड़ी 11 मार्च को अकादमी पुरस्कार समारोह में शामिल हो सकती है। हालांकि, कूपर अपनी मां के साथ पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। बता दें कि रेड कॉर्पेट पर एक साथ दिखाई देने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है।
दोनों के रिश्ते में सबसे खास बात ये है कि हदीद और कूपर की उम्र में 20 साल का अंतर है। हदीद 28 साल की हैं और कूपर 48 साल के हैं। दोनों कपल की बेटियां हैं। हदीद की एक तीन साल की बेटी है जिसके पिता उनके पूर्व प्रेमी जैन मलिक हैं। वहीं कूपर की एक छह साल की छोटी बेटी है। इस बच्ची को उनकी पूर्व प्रेमिका इरीना शायक ने जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कपल्स को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा गया है।
Published on:
16 Mar 2024 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
