31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2024 की दुखद शुरुआत, इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन

Cindy Morgan Passed Away: साल 2024 के शुरुआत में ही दुख की खबरें आ रही हैं अब एक और फेमस एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया है जिसके बाद उनके फैंस सदमे में आ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
actress_cindy_morgan_passed_away.jpg

फेमस एक्ट्रेस का 69 साल की उम्र में निधन

Cindy Morgan Died: सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर आ रही है। एक फेमस एक्ट्रेस का निधन हो गया है। अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली जानी-मानी अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं रहीं। सिंडी मॉर्गन (Cindy Morgan) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंडी मॉर्गन ने Caddyshack और Tron जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

69 साल की उम्र में हुआ निधन (Cindy Morgan Passed Away)
बता दें, एक्ट्रेस ने दुनिया को 69 साल की उम्र में अलविदा कहा है। ऐसे में उनके फैंस को उनकी मौत की खबर से बड़ा झटका लगा है। मौत की वजह को लेकर अभी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल उनकी बॉडी फ्लोरिडा के एक लोकल अंतिम संस्कार गृह में रखी गई है। सिंडी मॉर्गन को उनके करियर की शुरुआत में एक मॉडल के रूप में भी बेहद पसंद किया। एक आयरिश स्प्रिंग साबुन के विज्ञापन में वो काम कर फेमस हुई थी। इसके बाद साल 1980 में उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू किया था।

फैंस ने किया उन्हें याद
ऐसे में अब एक यूजर ने ट्विटर पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘Caddyshack में बहुत शानदार। एक गाना और दृश्य जो बचपन से ही मेरे दिमाग में रहता है। मैं तुम्हें प्यार करने के लिए पैदा हुआ था।’ एक फैन ने लिखा, ‘मैं जिनके साथ बड़ा हुआ, उनका सिंडी मॉर्गन उर्फ लेसी अंडरऑल के साथ एक खास रिश्ता था। ये दर्द देता है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘शिकागो की सिंडी मॉर्गन के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

हॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग