
Alia Bhatt in Gucci Cruise Show 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कई हाई-प्रोफाइल सितारे हाल ही में क्रिएटिव डायरेक्टर सबाटो डी सरनो के गुच्ची क्रूज शो में भाग लेने के लिए लंदन पहुंचे। इस फैशन शो में आलिया भट्ट ब्लैक ऑउटफिट में पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं।
आलिया भट्ट ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने बालों को जूड़े में स्टाइल किया था। इसके साथ गुच्ची ब्रैंड के काले बैग और मैचिंग हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था। एक्ट्रेस के इस लुक को सभी ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें: Raha Kapoor की क्यूटनेस के फैन हुए लोग, मौसी की गोद में दिखाई दी आलिया भट्ट की लाड़ली
एक्ट्रेस आलिया भट्ट गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर हैं। इस इवेंट में आलिया भट्ट के साथ दुआ लीपा, पॉल मेस्कल, थाई एक्ट्रेस डेविका, ली नोथाई, सिंगर डेविका होर्ने और अमेरिकी सिंगर डेबी हैरी जैसे स्टार शामिल हुए। आलिया ने रेड कार्पेट पर डेविका के साथ पोज भी दिया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार और सराहना मिल रही है।
Updated on:
14 May 2024 09:18 am
Published on:
14 May 2024 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
