हॉलीवुड

Avengers की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी एक्ट्रेस, इन तरीकों से किए खतरनाक स्टंट्स

Avengers Endgame 26 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है।

2 min read
Apr 20, 2019
avengers-actress-scarlett-johansson-was-pregnant-while-shooting

पूरी दुनिया इन दिनों अंवेजर्स एंडगेम ( Avengers Endgame ) का इंतजार कर रही है। यह फिल्म 26 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म Avengers सीरिज की अंतिम पार्ट बताई जा रही है इस वजह से फैंस के बीच इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इस फिल्म से कई एक्टर्स को पूरी दुनिया में शोहरत हासिल हुई है। उन्हीं एक्टर्स में एक स्कारलेट योहासन ( Scarlett Johansson ) भी हैं। अंवेजर्स में वह शील्ड (Sheild ) की एंजेट नताशा रोमनॉफ ( Natasha Romanoff ) का रोल प्ले कर रही हैं।

स्कारलेट, मावर्ल कॉमिक्स (Marvel Comics ) का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। अपने काम को लेकर वह काफी संजीदा हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 'एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रोन' की शूटिंग के दौरान वह प्रेगनेंट थी। बावजूद इसके फिल्म में उनके बेहतरीन स्टंट्स देखने को मिले थे। हालांकि इन सीन्स के लिए एक्ट्रेस ने स्टंट टीम और स्पेशल इफेक्ट्स का सहारा लिया था।

इस बारे में स्टारलेट ने बताया था, 'सौभाग्य से मेरे आसपास ऐसी टीमें थी जिन्होंने मेरे फाइट सीन्स को बेहतर बनाया और मोटरसाइकिल स्टंट्स के लिए मैंने मेरी बॉडी डबल स्टंटवुमेन की मदद ली थी।

Published on:
20 Apr 2019 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर