
BAFTA Film Awards
BAFTA Film Awards 2024: लंदन में हुए बाफ्टा अवॉर्ड्स (BAFTA Awards) में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' नॉमिनेशंस की लिस्ट में सबसे आगे है। इसे सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। स्कॉटिश अभिनेता डेविड टेनेंट ने पहली बार समारोह को होस्ट किया। आइये आपको बताते हैं किस मूवी ने क्या कमाल किया है।
‘बाफ्टा’ ने रविवार को अपने एनुअल अवार्ड्स की मेजबानी की। कई बड़े सितारों ने रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस अवार्ड शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। चलिए आपको बताते हैं विनर्स की खास-खास लिस्ट।
यह भी पढ़ें: Rajasthani Short Film ‘1869’: नदियां, तालाब और अमरुद का बागीचा…, अकाल के वक्त की स्टोरी देख सिहर जाएंगे
यहां देखें विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
लीडिंग एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर
मेकअप एंड हेयर- पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
कॉस्ट्यूम डिज़ाइन- पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन
सिनेमैटोग्राफी- ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा
एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाजाकी, तोशियो सुजुकी
स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- एंनाटॉमी ऑफ ए फाल, जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बाफ्टा के लिए जो साड़ी चुनी, उसे पहनकर तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। पोस्ट में दीपिका एकदम स्टनिंग लग रही थीं।
Published on:
19 Feb 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
