
BAFTAs 2024: बाफ्टा 19 फरवरी (IST) को साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल, लंदन में आयोजित किया जाएगा। इस शो की मेजबानी एक्टर डेविड टेनाट (David Tennant) करेंगे। यह इंडिया में सुबह 12:30 बजे से लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर स्ट्रीम (Stream) करने के लिए अवेलेबल होगा।
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण शो की प्रेसेंटर होंगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा की साथ ही आभार भी व्यक्त किया। दीपिका पादुकोण के साथ ह्यूग ग्रांट (Hugh Grant), देव पटेल (Dev Patel), दुआ लीपा ( Dua Lipa) , हिमेश पटेल (Himesh Patel) और डेविड बेकहम (David Beckham) का भी नाम बतौर प्रेसेंटर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
यहां पढ़ें: हॉलीवुड की खबरें
इस वर्ष, BAFTAS के कुछ शीर्ष दावेदारों में ओपेनहाइमर (Oppenheimer), पुअर थिंग्स (Poor Things), किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून (Killers of the Flower Moon) और द जोन ऑफ इंटरेस्ट (The Zone of Interest) शामिल हैं।
Published on:
17 Feb 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
