
grammy winning singer betty wright,grammy winning singer betty wright,grammy winning singer betty wright
पिछले महीने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। इसके बाद अब टीवी स्टार शफीक अंसारी का भी कैंसर से निधन हो गया। कैंसर से निधन के मामले में बॉलीवुड से आगे है हॉलीवुड इंडस्ट्री। हॉलीवुड में कई दिग्गज अभिनेताओं की कैंसर ने जान ले ली। अब ग्रैमी विजेता सिंगर बेटी राइट का रविवार को मियामी में कैंसर के चलते निधन हो गया। वे 66 वर्ष की थी। बेटी राइट को 'क्लीन अप वुमन' और 'व्हेयर इज द लव' के लिए जाना जाता है।
मीडिया की मानें तो राइट का मियामी में उनके घर पर ही निधन हुआ। एस-कर्व रिकॉर्ड्स के स्टीव ग्रीनबर्ग ने एक वेबसाइट को बताया कि राइट को कैंसर था। कई स्टार्स राइट के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। जॉन लीजेंड ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि, 'राइट हमेशा से युवा कलाकारों से बहुत प्यार करती थीं। हमेशा काम में लगी रहीं, वह बहुत याद आएंगी।'
बता दें कि राइट को वर्ष 1971 में 'क्लीन अप वुमन' से पहचान मिली थी। जब यह गीत रिकॉर्ड किया गया तब राइट सिर्फ 17 साल की थीं। यह गीत बिलबोर्ड आर एंड बी और पॉप चार्ट दोनों पर शीर्ष 10 में शामिल हुआ था।
Updated on:
12 May 2020 01:34 pm
Published on:
12 May 2020 01:30 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
