
Adah Sharma
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अक्सर अपने बोल्ड वीडियो और तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर कभी डांस के वीडियो पोस्ट करती हैं तो कभी अपनी तस्वीरें। अब उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमेशा हॉट और ग्लैमरस दिखने वाली अदा शर्मा की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनको देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। तस्वीर में वह बहुत गरीब दिख रही हैं और उनके चेहरे से दर्द साफ झलक रहा है। तस्वीर में वह सब्जी बेचती हुई नजर आ रही हैं।
हॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर:
अदा शर्मा की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह किसी मजबूरी की वजह से ऐसा नहीं कर रही है। दरअसल यह उनकी आगामी फिल्म के लिए लुक टेस्ट बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदा शर्मा एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर इसी हॉलीवुड फिल्म के लिए उनका लुक टेस्ट बताया जा रहा है।
फिल्म '1920' से किया बॉलीवुड में डेब्यू:
अदा ने बॉलीवुड में डेब्यू वर्ष 2008 में किया था। वर्ष 2008 में उनकी डेब्यू फिल्म '1920' रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्में ज्यादा चल नहीं सकीं। उनको पहचान मिली फिल्म 'कमांडो 2' से। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता विद्युत जमवाल लीड रोल में थे। इस फिल्म में अदा शर्मा के रोल को काफी पसंद किया गया था।
Published on:
23 Aug 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
