
दीपिका पादुकोण आएंगी '77वें बाफ्टा अवॉर्ड' में नजर
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लंदन में होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड (BAFTA Film Awards) का हिस्सा रहेंगी। एक्ट्रेस ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा- "आभार।" इससे पहले भी दीपिका पादुकोण को 'ऑस्कर अवॉर्ड' (Oscar Award) में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। अब उन्हें '77 वें बाफ्टा' अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटेटर निमंत्रण मिला है। बाफ्टा अवॉर्ड फरवरी में ही होने वाला है।
दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया देश का मान (Deepika Padukone BAFTA Film Awards)
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को '77 वें बाफ्टा' में बुलाया गया है 18 फरवरी 2024 को लंदन में होगा। इस अवॉर्ड में दीपिका हॉलीवुड के फेमस स्टार्स के साथ स्टेज शेयर करेंगी और शो को प्रेजेंट करेंगी। इसमें एक्टर डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट होंगे और इसके होस्ट डेविड टेनेंट होंगे।
मीडिया में इस खबर के आते ही दीपिका के फैंस काफी खुश हो गए हैं और हर कोई एक्ट्रेस को गर्व महसूस कराने पर दीपिका का बधाई दे रहा है
Published on:
13 Feb 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
