10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंजलिना जोली को मात देते हुए ये हॅालीवुड अभिनेत्री बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी अब इस मामले में एक मशहूर एक्ट्रेस से पीछे हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 25, 2018

forbes list: Scarlett Johansson richest actress in hollywood

forbes list: Scarlett Johansson richest actress in hollywood

हॅालीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई एक्ट्रेसेस मशहूर हैं लेकिन जितना एंजेलिना जोली फैमस हैं उतनी शायद ही कोई और एक्ट्रेस हों। पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी अब इस मामले में एक मशहूर एक्ट्रेस से पीछे हो गई हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 'लॉस्ट इन ट्रांसलेसन' की अभिनेत्री स्कारलेट जॉनसन को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब दिया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने 1 जून 2017 से 1 जून 2018 तक कर-पूर्व 4.05 करोड़ डॉलर की कमाई की थी, जो कि इसके पिछले साल की तुलना में चौगुनी है।

इस साल संजय के घर कुछ इस तरह मनेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहने कर रही खास तैयारी...

इस साल संजय के घर कुछ इस तरह मनेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहने कर रही खास तैयारी...

इसी के साथ उन्होंने अभिनेत्री एंजेलिना जोली को पीछे छोड़ दिया है। अब वह दूसरे नंबर पर आ गई हैं। उनकी कमाई कुल 2.8 करोड़ डॉलर रही। साथ ही अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन 1.95 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरा नंबर हासिल किया है। गौरतलब है कि 2017 की सूची में मार्क वालबर्ग 6.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता थे।

अगर एक्ट्रेस स्कारलेट की बात करें तो इस साल वह फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वार' में अश्वेत विधवा की भूमिका में नजर आई थीं और अब उनकी अगली फिल्म 2019 को रिलीज होगी। इसे वाल्ट डिजनी और मार्बल स्टूडियो बना रहे हैं।

ये क्या हुलिया बना लिया सोनम ने! अब कैमरे के सामने छुपा रही चेहरा...

LAKME FASHION WEEK: शाहिद के साथ पहली बार दिखीं दिशा पटानी, रैंप पर छाई हॅाट कैमिस्ट्री

PHOTOS: जाह्नवी ने पहली बार की रैंप वॅाक, दिखीं मां श्रीदेवी जितनी ग्लैमरस...

जब मधुर भंडारकर की बेटी ने पूछा अटपटा सवाल, कहा- पापा लोग आपको मुर्दाबाद क्यों कह रहे हैं?

रेस्टोरेंट में अचानक हुई प्रियंका और जाह्नवी की मुलाकात, देखते ही गले मिल रोने लगी एक्ट्रेस...