
Keira Knightley
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा नाइटली का कहना है कि वह अब पर्दे पर न्यूड दृश्यों में नजर नहीं आएंगी क्योंकि वह मां बन चुकी हैं और उम्र के तीसरे दशक में हैं। नाइटली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आज की तुलना में पहले मैं न्यूड दृश्य निभाने में ज्यादा संकोच नहीं करती थी। मैं अब एक मां हूं और उम्र के तीसरे दशक में हूं और अपने शरीर को लेकर खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब मुझे न्यूड दृश्य देने चाहिए।'
संगीतकार जेम्स राइटन की पत्नी नाइटली ने कहा, 'उस समय ऐसा करना मेरी पसंद थी। मुझे बॉडी डबल का चुनाव करना है। चुनने की यह प्रक्रिया बहुत रोचक है। वह कुछ-कुछ मेरी तरह होगी, लेकिन और थोड़ी बेहतर। उसका शरीर खूबसूरत है, इसलिए वह यह कर सकती है।'
उन्होंने इससे पहले कहा था कि वे जब 22 वर्ष की थीं तब वे बहुत टूट गई थीं। उन्होंने बताया कि कॅरियर के बारे में आलोचना होने पर उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। अभिनेत्री ने टीनएजर के रूप में 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'लव एक्चुअली' और 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' में अभिनय किया है।
Published on:
24 Feb 2019 03:49 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
