8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MTV की फेमस VJ की ब्रेस्ट कैंसर से मौत, एक गलती से गई जान

Ananda Lewis Dies: MTV की फेमस वीजे रही आनंदा लुईस का निधन हो गया है, एक गलती की वजह से उनकी जान चली गई।

2 min read
Google source verification
MTV VJ Ananda Lewis dies breast cancer

MTV VJ Ananda Lewis

MTV VJ Ananda Lewis Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आई है। फेमस वीजे रही आनंदा लुईस अब हमारे बीच नहीं रही। वह काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और उसी के चलते उनका निधन हो गया। इस खबर के आते ही उनके फैंस और चाहने वाले मायूस हो गए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वीजे आनंदा लुईस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

वीजे आनंदा लुईस की कैंसर से मौत (MTV VJ Ananda Lewis Passed Away)

आनंदा लुईस की मौत 52 साल की उम्र में हुई है। आनंदा लुईस की बहन लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बहन के निधन की जानकारी दी है। लक्ष्मी ने आनंदा लुईस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अब वो आजाद हैं।” इसी बीच MTV ने भी अपने ऑफिशियल X हैंडल से आनंदा लुईस के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi की बहन कौन? जो हो रही ट्रोल, लोग बोले- पैसा कमाने के लिए किया सब

आनंदा लुईस की बहन ने दी उनकी मौत की खबर (MTV VJ Ananda Lewis Death)

आनंदा लुईस की तस्वीर शेयर करते हुए MTV ने लिखा, “हमारी प्यारी MTV VJ आनंदा लुईस के जाने से हम बेहद दुखी हैं। उनकी ऑन एयर होस्टिंग और इंटरव्यूज से आनंदा ने म्यूजिक फैंस की एक जनरेशन को बढ़ने में मदद की है। हम सबकी संवेदनाएं उनके परिवार और लव्ड वंस के साथ हैं।”

आनंदा लुईस ने कैंसर के बाद की थी ये बड़ी गलती (Ananda Lewis Death Big Mistake after cancer)

साल 2020 में आनंदा लुईस ने अपने फैंस के सामने खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने अपने तीसरे स्टेज के कैंसर की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें रेडिएशन से डर लग रहा था जिस वजह से वह मैमोग्राफी नहीं करवा रही थीं। बता दें मैमोग्राफी के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच होती है, लेकिन आनंदा लुईस मैमोग्राफी की जगह दूसरे ऑप्शंस ढूंढने लगीं, ऐसे में इलाज में देरी की वजह से आनंदा लुईस का कैंसर स्टेज 3 से बढ़कर साल 2024 में स्टेज 4 तक पहुंच गया।

लोगों को किया था सतर्क

आनंदा लुईस का कैंसर बढ़ा तो उन्होंने पोस्ट शेयर कर लोगों से अपने जैसी गलती न करने के लिए सतर्क किया था, लेकिन बाद में इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और अब उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया है। साल 1997 में MTV ने उन्हें हायर किया था और वो Total Request Live और Hot Zone जैसे शोज होस्ट करती थी। इसके बाद उनका अपना खुद का टॉक शो भी आया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था।